विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

Sikar News: जमीनी विवाद की भेंट चढ़ा चाचा, भतीजे ने दोस्तों संग मिलकर उतारा मौत के घाट

Rajasthan News: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में कुड़ी की ढाणी में एक भतीजे ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया.

Sikar News: जमीनी विवाद की भेंट चढ़ा चाचा, भतीजे ने दोस्तों संग मिलकर उतारा मौत के घाट
प्रतीकात्मक तस्वीर

Sikar Crime News: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके  में हत्या का मामला सामने आया है. घटना पाटन थाना अंतर्गत नहर गांव के पास कुड़ी की ढाणी की है. जहां जमीनी विवाद को लेकर एक भतीजा ने चाचा को अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया.

लंबे समय से जल रहा था जमीनी विवाद

जानकारी के अनुसार मृतक अशोक के परिवार और आरोपी अजय के बीच पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार शाम को आरोपी कुड़ी की ढाणी में खेत पर आया था. उसके साथ तीन-चार अन्य लोगों को भी थे. उसी समय चाचा अशोक और  उसका छोटा भाई मुकेश खेत में बुवाई कर रहे थे, चाचा ने उसे भी खेत में बुवाई के लिए कहा. उसने बुवाई करने से मना कर दिया. इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जो बढ़कर मारपीट में बदल गया.

 मौका देखकर भतीजे चाचा पर किया हमला

आरोपी अजय ने मौका देखकर अपने साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा अशोक यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया. इस हमले में अशोक के साथ उसका छोटा भाई मुकेश और मुकेश की पत्नी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी.

अस्पताल में इलाज के दौरान चाचा अशोक ने तोड़ा दम

मौके पर पहुंची पाटन पुलिस ने घायलों को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर के बराला अस्पताल में उपचार के दौरान अशोक यादव की मौत हो गई.

भतीजे सहित चार को किया गिरफ्तार

पाटन थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें कुड़ी की ढाणी में झगड़े की सूचना मिली थी, जिस पर उनकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया तथा घायलों को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जयपुर रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान अशोक की मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया. चार अन्य को भी हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Pre Monsoon Rain: राजस्थान में प्री-मानसून सक्रिय होते ही राहत का दौर शुरू, 7 दिनों तक भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close