बुजुर्गों को निशाना बनाने वाली महिलाएं सीकर में गिरफ्तार, जयपुर में चेन स्नैचिंग वारदात को देती थी अंजाम 

राजस्थान में सीकर पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाली जयपुर की महिला गैंग को रोडवेज बस डिपो से गिरफ्तार किया. ये महिलाएं बुजुर्गों को निशाना बनाती थीं और वारदात के बाद तुरंत लौट जाती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में चेन स्नैचिंग की शातिर गैंग पकड़ी गई. शहर में पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है. वारदात में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया जो जयपुर से आकर चोरी की घटनाएं करती थीं. ये महिलाएं बुजुर्गों को निशाना बनाती थीं और वारदात के बाद फौरन वापस लौट जाती थीं. इस बार रोडवेज बस डिपो से इन्हें धर दबोचा गया.

एक महीने पुरानी घटना ने खोला राज

जानकारी के अनुसार, पिछले महीने 3 नवंबर को सीकर शहर में 75 साल की सरला आर्य ऑटो में सवार थीं. अचानक उनकी सोने की चेन टूट गई. उन्हें लगा कि सड़क के गड्ढों से वाहन के हिचकोलों की वजह से ऐसा हुआ. लेकिन असल में ये दो शातिर महिलाओं की करतूत थी. वे बार-बार सरला से टकराती रहीं और चुपके से चेन तोड़ लीं.

सरला ने पुलिस में शिकायत की तो जांच शुरू हुई. पुलिस ने शहर में लगे करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. इनमें अभय कमांड सेंटर के कैमरों ने आरोपियों के चेहरे साफ-साफ कैद कर लिए थे. फुटेज से पुलिस चौमूं पुलिया तक पहुंची लेकिन उसके आगे ट्रेस नहीं मिला.

ह्यूमन इंटेलिजेंस ने दिलाई कामयाबी

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ की टीम ने ह्यूमन इंटेलिजेंस यानी मुखबिरों की मदद ली. सूचना मिली कि दोनों महिलाएं फिर से सीकर आई हैं और रोडवेज बस डिपो में हैं. पुलिस टीम फौरन वहां पहुंची और उन्हें पकड़ लिया. ये महिलाएं इस बार भी चोरी के इरादे से ही आई थीं. पूछताछ में उन्होंने कबूल लिया कि वे जयपुर से सिर्फ वारदात करने आती हैं. घटना को अंजाम देकर तुरंत बस पकड़कर वापस चली जाती हैं.

Advertisement

जानें कौन हैं ये शातिर महिलाएं

गिरफ्तार महिलाओं के नाम रेखा देवी और सुगना हैं. रेखा 29 साल की है और उसके पति का नाम राजेश है. सुगना 35 साल की है उसके पति का नाम प्रकाश है. दोनों जयपुर के रामगंज इलाके में रहती हैं. वे आमतौर पर ऑटो या सिटी बसों में चोरी करती हैं. भीड़ का फायदा उठाकर बुजुर्गों की चेन तोड़ती हैं ताकि पीड़ित को शक न हो. पुलिस का कहना है कि ये गैंग सीकर में कई घटनाओं के लिए जिम्मेदार हो सकती है. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस की लोगों से अपील

थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि सीसीटीवी और मुखबिरों की वजह से ये सफलता मिली. पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. शहरवासियों को सलाह है कि सार्वजनिक जगहों पर सावधान रहें और संदिग्ध गतिविधि देखें तो पुलिस को बताएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिला की मौत, भड़के परिजन , सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन