Rajasthan: साइबर ठगी के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन; 70 टीमों ने 70 घंटे में जब्त किए 52 लाख नगद, किसान-पेंशनधारक थे निशाने पर

ऑपरेशन शटरडाउन में पुलिस ने 30 आरोपियों को दबोचा है. कार्रवाई में 52 लाख 69 हजार रुपये नकद, 14 लग्जरी कारें और कई बाइक, 35 लैपटॉप-कंप्यूटर और सैकड़ों बैंक व पहचान दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मास्टरमाइंड रामावतार सैनी समेत गिरोह के सदस्यों के साथ झालावाड़ पुलिस
NDTV

राजस्थान में झालावाड़ पुलिस ने सरकारी योजनाओं को ठगने वाले एक अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह किसानों और पेंशनधारकों के नाम पर सरकारी खज़ाने को लूट रहा था. झालावाड़ पुलिस ने इस विशेष ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन शटरडाउन रखा जो पूरी तरह से गोपनीय रखा गया. इसमें पूरी तैयारी के साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर 70 पुलिस टीमों ने मिलकर छापेमारी की और गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है. साथ ही वित्तीय लेन-देन का सिरा पकड़ने के लिए स्टेट बैंक से मदद ली जा रही है.

राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर छापेमारी

झालावाड़ पुलिस ने ऑपरेशन शटरडाउन की जानकारी देते हुए कहा कि झालावाड़ पुलिस को एक व्हिसल ब्लोअर की ओर से इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली थी. इसके बाद एक अभियान की योजना बनाई गई. पुलिस की 70 टीमों ने लगातार 70 घंटे तक अभियान चलाया. इसके तहत राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर एक साथ छापे मारे गए. हर टीम से लाइव कोऑर्डिनेशन रखा गया और इसके लिए जिला मुख्यालय में एक खास साइबर कंट्रोल रूम बनाया गया था. इस कंट्रोल रूम से खुद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पूरे ऑपरेशन की निगरानी की.

छापेमारी में जब्त कैश
Photo Credit: NDTV

कैसे सरकारी खजाने को लूट रहा था गिरोह

झालावाड़ पुलिस के मुताबिक इन साइबर अपराधियों का मास्टरमाइंड रामावतार सैनी है. उसे सरकारी पोर्टलों की गहरी जानकारी थी. इसका लाभ उठाकर यह गिरोह पहले  ग्रामीणों से आधार और बैंक खाते लेकर उन्हें फर्जी लाभार्थी बनाता था. इसके बाद यह गिरोह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पेंशन और राहत योजनाओं से करोड़ों रुपये इन खातों में ट्रांसफर करवा कर एजेंटों के ज़रिए वसूल लेता था.

जब्त किए गए लग्जरी वाहन और बाइक
Photo Credit: NDTV

30 आरोपी गिरफ्तार

इस ऐतिहासिक अभियान में पुलिस ने 30 आरोपियों को दबोचा है. इनमें गिरोह का मास्टरमाइंड रामावतार सैनी भी शामिल है. इस कार्रवाई में 52 लाख 69 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. साथ ही 14 लग्जरी कारें और कई बाइक, 35 लैपटॉप-कंप्यूटर जब्त किए गए हैं.

Advertisement

इनके अलावा सैकड़ों बैंक व पहचान दस्तावेज बरामद किए गए हैं. मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है. साथ ही, भारतीय स्टेट बैंक के विशेषज्ञ अधिकारी भी इस वित्तीय घोटाले की धन-श्रृंखला का विश्लेषण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-: SDM थप्पड़कांड मामले ने पकड़ा तूल, पेट्रोल पंप के 3 कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; CNG भरने के मामले में हुई थी कहासुनी

Advertisement

Jaipur Accident: "मेरे बेटे ने किसी को नहीं धमकाया", जयपुर हादसे में पूर्व मंत्री का बयान, पुत्र की तेज रफ्तार ऑडी ने मारी थी टक्कर

Kota: गोवर्धन पूजा पर ट्रैक्टर को तिलक लगाते समय दबा दिया एक्सलीरेटर...बुजुर्ग की मौत, बच्ची समेत 3 घायल

Topics mentioned in this article