विज्ञापन

Kota: गोवर्धन पूजा पर ट्रैक्टर को तिलक लगाते समय दबा दिया एक्सलीरेटर...बुजुर्ग की मौत, बच्ची समेत 3 घायल

बीती रात कोटा जिले में पीपल्दा की भैरूपुरा बस्ती में कुछ लोग गोवर्धन पूजा कर रहे थे. वहां एक ट्रैक्टर खड़ा था और उसकी भी पूजा की जा रही थी.

Kota: गोवर्धन पूजा पर ट्रैक्टर को तिलक लगाते समय दबा दिया एक्सलीरेटर...बुजुर्ग की मौत, बच्ची समेत 3 घायल
मृतक शंकर लाल बैरवा और गोवर्धन पूजा की प्रतीकात्मक तस्वीर
NDTV/IANS

राजस्थान में बुधवार 22 अक्टूबर को प्रदेश में श्रद्धा और उल्लास के साथ गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया गया. गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण की देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने की लीला की याद में मनाया जाता है जब कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली पर पूरे गोवर्धन पर्वत को उठाकर ब्रजवासियों और पशुधन को जल प्रलय से बचाया था. राजस्थान में गोवर्धन पूजा पर जगह-जगह लोगों ने कृष्ण की उस लीला को याद कर पूजन किया. लेकिन कोटा में इस बार गोवर्धन के पूजन के दौरान एक अजीब सी दुर्घटना हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए.

गोवर्धन पूजा पर ट्रैक्टर से हुआ हादसा

यह हादसा कोटा ग्रामीण के इटावा क्षेत्र के पीपल्दा कस्बे में हुई. जानकारी के मुताबिक कल बीती रात पीपल्दा की भैरूपुरा बस्ती में कुछ लोग गोवर्धन पूजा कर रहे थे. वहां एक ट्रैक्टर खड़ा था और उसकी भी पूजा की जा रही थी. पूजा के दौरान ट्रैक्टर पर कुछ लोग बैठे हुए थे और कुछ लोग उसके सामने भी बैठे हुए थे. ट्रैक्टर का इंजन चालू था और उस पर तिलक लगाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर पर बैठे राकेश नाम के एक व्यक्ति ने गलती से एक्सलीरेटर दबा दिया.

पूजा स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति देवी शंकर ने बताया,"आरती हो चुकी थी उसके बाद ट्रैक्टर पर तिलक लगा रहे थे तभी उसके ऊपर बैठे राकेश ने ट्रैक्टर चालू कर दिया."

प्रत्यक्षदर्शी देवी शंकर ने बताया कि आरती के बाद हादसा हो गया

प्रत्यक्षदर्शी देवी शंकर ने बताया कि आरती के बाद हादसा हो गया
Photo Credit: NDTV

चार लोग चपेट में आए

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग कुछ समझ पाते तब तक अचानक ट्रैक्टर बहुत तेज रफ्तार से आगे बढ़ा और सामने के मकान की दीवार से जा टकराया. वहां तब शंकर लाल बैरवा नाम का एक बुजुर्ग व्यक्ति दीवार के सामने बैठा था और उसकी गोद में एक बच्ची थी. साथ दो और लोग भी बैठे थे जिनमें एक महिला भी थी.

ट्रैक्टर ने चारों लोगों को चपेट में ले लिया. सबसे ज़्यादा चोट शंकर लाल को लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चार वर्षीय बच्ची और द्वारिका बाई तथा मुकेश नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलते ही इटावा पुलिस मौके पर पहुंची ओर  घायलों को इटावा अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कोटा रेफर कर दिया गया. मृतक का शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-: Jaipur Accident: "मेरे बेटे ने किसी को नहीं धमकाया", जयपुर हादसे में पूर्व मंत्री का बयान, पुत्र की तेज रफ्तार ऑडी ने मारी थी टक्कर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close