भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF ने जब्त की 2.5 करोड़ की ड्रग्स, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां  

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर सेक्टर में 23-O गांव के एक खेत से बीएसएफ ने हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया. जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रीगंगानगर जिले के 23-O गांव में बीएसएफ ने हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया.

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर नशे की तस्करी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के श्रीकरणपुर सेक्टर में स्थित बॉर्डर पोस्ट आनंदसर के नजदीक 23-O गांव के एक खेत से बीएसएफ ने हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया.

इस पैकेट में करीब आधा किलो हेरोइन थी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है. बीएसएफ की जी ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया. यह घटना सीमा पार से चल रही नशे की स्मगलिंग की साजिश को उजागर करती है जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है.

शाम की सूचना ने खोला राज

आज शाम को करणपुर इलाके में 23-O गांव के एक खेत में पीले रंग का संदिग्ध पैकेट पड़े होने की खबर मिली. बीएसएफ की टीम फौरन मौके पर पहुंची और पैकेट की जांच की. जांच में पता चला कि इसमें उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन भरी हुई है.

सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान से तस्कर ड्रोन का इस्तेमाल कर जीपीएस लोकेशन सेट करके इन पैकेटों को भारतीय सीमा में गिरा देते हैं. फिर यहां के तस्कर इन्हें उठाने की कोशिश करते हैं. बीएसएफ और पुलिस लगातार ऐसे ड्रोन की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं ताकि इस चेन को तोड़ा जा सके.

Advertisement

पहले भी इसी रूट पर पकड़ी गई थी हेरोइन

यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले भी इसी 23-O गांव में आधा किलो हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ था. इससे साफ जाहिर होता है कि तस्कर इसी इलाके को अपना मुख्य रूट बना रखे हैं और लगातार सक्रिय हैं.

सीमा पर बढ़ती इन घटनाओं से सुरक्षा बलों की चुनौती बढ़ गई है. तस्करों की यह चालाकी न केवल नशे की समस्या को बढ़ावा दे रही है बल्कि युवाओं को बर्बाद करने की साजिश भी रच रही है.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन से बढ़ी सतर्कता

हेरोइन का पैकेट मिलते ही बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके में संयुक्त सर्च अभियान शुरू कर दिया. पूरे क्षेत्र में गहन जांच की गई ताकि कोई और पैकेट या संदिग्ध न छूट जाए. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सीमा के आसपास किसी भी अजीब व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत बीएसएफ या पुलिस को बताएं.

इससे न केवल तस्करी रोकी जा सकती है बल्कि इलाके की सुरक्षा भी मजबूत होगी. सुरक्षा एजेंसियां अब अलर्ट मोड पर हैं और सीमाई सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में गुजरात की तर्ज पर बनेगा ‘डिस्टर्ब्ड एरिया एक्ट', पहले जयपुर फिर सभी जिलों में होगा लागू