उदयपुरः छात्रा से जबरदस्ती करने के मामले में खुलासा, स्कूल के जिम ट्रेनर ने ही छुट्टी के दिन बुलाया था

राजस्थान के उदयपुर में 13 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला तूल पकड़ रहा है. जिसको लेकर छात्रों और महिलाओं का स्कूल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में 13 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला गर्माता जा रहा है. जिसके चले जिले में आज भी जोरदार धरना प्रदर्शन हुआ है. एक दिन पहले महिलाओं ने स्कूल के बाहर उग्र प्रदर्शन किया था तो आज कॉलेज छात्र स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.

इसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हुआ.चार दिन बीतने के बाद भी आरोपी जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह झाला पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस घटना ने पूरे शहर में आक्रोश फैला दिया है. लोग सड़कों पर उतर आए हैं और स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं.

छात्रों और महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन

गुरुवार को महिलाओं ने स्कूल के बाहर उग्र प्रदर्शन किया था. आज कॉलेज के छात्र स्कूल के सामने धरने पर बैठे और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भारी बल तैनात किया. छात्रों का कहना है कि पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.

आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रदीप सिंह झाला के खिलाफ पहले भी चोरी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बावजूद स्कूल ने उसे नौकरी पर रखा, जिससे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. डीएसपी कैलाश खटीक ने बताया कि पुलिस ने विशेष टीमें बनाई हैं और आरोपी की तलाश जारी है. उन्होंने स्कूलों को कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले सत्यापन करने की हिदायत दी है.

Advertisement

छात्रा ने बयान में बताई आपबीती

बाल कल्याण समिति और बाल आयोग के सदस्य पीड़िता के घर पहुंचे और उसका बयान दर्ज किया. छात्रा ने बताया कि जिम ट्रेनर ने छुट्टी के दिन उसे ट्रेनिंग के बहाने बुलाया. स्कूल में स्टाफ मौजूद था, लेकिन अकेले पाकर उसने गलत हरकत की. आरोपी ने छात्रा को नेशनल लेवल का खिलाड़ी बनाने का लालच देकर उसके फोटो भी लिए.

बाल आयोग के सदस्य ध्रुव कुमार कविया ने कहा कि एफआईआर में कुछ और धाराएं जोड़ने की जरूरत है, जिसके लिए एसपी को पत्र लिखा जाएगा. इस शहर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाए और स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'जिस दिन पकड़ा गया उस दिन जीवन-लीला खत्म कर लूंगा' बेनीवाल के आरोपों पर किरोड़ी का जवाब