विज्ञापन

Rajasthan: 'जिस दिन पकड़ा गया उस दिन जीवन-लीला खत्म कर लूंगा' बेनीवाल के आरोपों पर किरोड़ी का जवाब  

SI Paper Leak 2021: किरोड़ी ने कहा कि जब बेनीवाल धरना कर रहे थे, तब कुछ लोग आरोप लगाते थे कि यह सब डॉक्टर किरोड़ी करवा रहे हैं, टंकी पर जो लोग चढ़े उन्हें मीणा ने चढ़वाया है. लेकिन इस तरह की बातें लोग कहते ही रहते हैं, इनकी परवाह करने की जरूरत नहीं है.

Rajasthan: 'जिस दिन पकड़ा गया उस दिन जीवन-लीला खत्म कर लूंगा' बेनीवाल के आरोपों पर किरोड़ी का जवाब  
किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल

Kirodi Lal Meena: राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द  कर दिया. यह फैसला पेपर लीक के गंभीर आरोपों के बाद सुनाया गया है, जिसने हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को अधर में लटका दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्यों की बड़ी संलिप्तता का भी जिक्र किया है. भर्ती रद्द होने के बाद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची है. इस बीच NDTV पर दोनों नेताओं के बीच जमकर तू-तड़ाक हुई. दोनों ने एक दुसरे पर कई आरोप लगाए थे. 

''हर जाति में किसान मौजूद हैं''

बेनीवाल ने किरोड़ी का माफियाओं का साथ देने वाला बताया था. अब किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि जाटों में भी किसान हैं, मीणों में भी हैं, गुर्जरों में भी हैं, यादवों में भी हैं, हर जाति में किसान मौजूद हैं. किसान की लड़ाई हमेशा किसान की रही है, न कि मीणा , गुर्जर या जाट की. जब छापे पड़ते हैं तो हर जाति के किसान समर्थन देते हैं.

''बातें लोग कहते ही रहते हैं, परवाह करने की जरूरत नहीं है''

उन्होंने कहा कि जब हनुमान बेनीवाल धरना कर रहे थे, तब कुछ लोग आरोप लगाते थे कि यह सब डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा करवा रहे हैं, टंकी पर जो लोग चढ़े उन्हें मीणा ने चढ़वाया है. लेकिन इस तरह की बातें लोग कहते ही रहते हैं, इनकी परवाह करने की जरूरत नहीं है.

''....तो मैं अपनी जीवन-लीला समाप्त कर लूंगा''

उन्होंने आगे कहा कि इस देश में भगवान राम को नहीं छोड़ा गया और महात्मा गांधी को गोली मार दी गई, तो फिर उनकी (अपनी) क्या परवाह करनी? मीणा ने कहा, ''मैं चरित्र से सशक्त हूँ, सिद्धांतों से मजबूत हूं, वैल्यू-बेस्ड और सुचिता की राजनीति करता हूं. अगर कभी पकड़ा जाऊंगा तो मैं अपनी जीवन-लीला समाप्त कर लूंगा.”

यह भी पढ़ें- SI भर्ती रद्द होने पर राजस्थान CM भजनलाल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close