उदयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 72 घंटे के अंदर वृद्धा से लूट करने वाले 4 बदमाशों को दबोचा

राजस्थान के उदयपुर जिले में कुछ दिन पहले एक चोरी घटना हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया 72 घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि पुलिस ने 5 नवम्बर को 64 वर्षीय वृद्धा को घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस और डीएसटी ने चारों को गुरुवार को लूटे हुए माल के साथ पकड़ लिया. उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया था.

जिसके बाद टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास से ही तकनीकी संसाधनों और सूचनाओं का संकलन कर आरापियों की तलाश शुरू कर दी थी. आस-पास के क्षेत्र के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज टीम द्वारा खंगाले गये और बदमाशों का हुलिया प्राप्त किया गया. 

Advertisement

वारदात की कार से पकड़ में आए चोर

एसपी ने आगे बताया कि पुलिस को मिले हुलिये के आधार पर तलाश शुरू की गई. इसी दौरान टीम को भीलवाड़ा जिले से एक संदिग्ध हुण्डई ईओन कार के आवागमन की सूचना मिली. इस पर एक टीम को भीलवाड़ा भेजा गया. इसके बाद टीम ने हुण्डई कार के मालिक का पता किया लेकिन उसका मालिक घर पर नहीं मिला. इसके बाद टीम द्वारा लगातार उसका पीछा किया गया तो, आरोपी दीपक चण्डालिया के जयपुर में होने की सूचना मिली. इस पर टीम जयपुर पहुंची और सांगानेर इलाके से आरोपी दीपक जैन को लूटे गये माल के साथ डिटेन कर लिया.  

Advertisement

पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद

योगेश गोयल ने आगे बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में ही आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार के लिया. पूछताछ में दीपक जैन ने बताया कि वारदात में उसके तीन अन्य साथी लक्ष्मण रावत, ओमप्रकाश और शिवदयाल भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दिपक द्वारा बताये गये ठिकानों पर भी दबिश और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

कर्जा चुकाने के लिए की थी चोरी

जानकारी के अनुसार, वारदात का मास्टर मांईड इंवेट कम्पनी में काम करता है और सट्टे का आदी था. उसके ऊपर बहुत कर्जा हो गया था, इसी को लेकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया. गौरतलब है कि उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक मकान पर 5 नवम्बर को दो युवक आये और छत पर गेंद आने की बात कहे हुए घर में घुसे और महिला को बंधक बनाकर घर से 20 लाख रूपये के जैवर लेकर फरार हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली. 

यह भी पढ़ें- बूंदी में बजरी माफियाओं के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, घर-घर जाकर रिकॉर्ड किए जा रहे बयान