CBI Action On Gravel Mafia News: राजस्थान के बूंदी में बजरी माफिया के खिलाफ सीबीआई (CBI) की कार्रवाई जारी है. जिले में सीबीआई की टीम माफियाओं के ठिकानों और नाकों पर लगातार छानबीन कर रही है. पुलिस ने 2 साल पहले जिले के एक व्यक्ति को अवैध बजरी के मामले में पकड़ा था. कोर्ट ने कुछ समय बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. वहीं इसी मामले को लेकर अब सीबीआई तालाब गांव पहुंची और बजरी कारोबार से जुड़े लोगों और ट्रक ड्राइवरों के घर-घर जाकर बयान ले रही है.
इसके बाद टीम सर्किट हाउस पहुंची और वहां भी अलग-अलग लोगों के बयान लेने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान टीम के साथ सदर थाना पुलिस और खनन विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
सीबीआई घर-घर जाकर कर रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार, बूंदी के तालाब गांव निवासी जब्बार नामक ट्रक चालक को बजरी के मामले में बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसको राजस्थान हाईकोर्ट ने गंभीर मामला मानते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. जिसके बाद 27 अप्रैल को पहली बार सीबीआई ने इस पूरे मामले में एंट्री मारी और जांच शुरू की. उसके बाद से ही सीबीआई की टीम बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक ,देवली सहित विभिन्न इलाकों में बजरी से जुड़े कारोबारी और माफिया का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.
2023 में दर्ज हुआ था मामला
वर्ष 2023 अक्टूबर में सदर थाना पुलिस ने रामगंज बालाजी फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान एक बजरी से भरा हुआ ट्रक रुकवाया था, जिसको दस्तावेज पूरे नहीं होने की वजह से जब्त कर लिया गया था. इसके बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट और एमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
इसके साथ ही जिला जज ने राजस्थान सरकार और खनन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को मामले में सख्त कार्रवाई करने और परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. जमानत याचिका खारिज होने के बाद बजरी माफिया ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी. जहां पर पूरे मामले को हाई कोर्ट ने गंभीर माना और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें- फसल पर संकट, खेतों में भरा पानी अब कैसे करें बुआई? धरने पर बैठे आक्रोशित किसान