विज्ञापन

फसल पर संकट, खेतों में भरा पानी अब कैसे करें बुआई? धरने पर बैठे आक्रोशित किसान

राजस्थान के भरतपुर जिले में किसान खेतों से पानी निकालने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है. किसानों का कहना है कि 3 महीने से वह लगातार प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहे है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

फसल पर संकट, खेतों में भरा पानी अब कैसे करें बुआई? धरने पर बैठे आक्रोशित किसान
भरतपुर में धरना प्रदर्शन करते हुए किसान

Bharatpur Farmers Protest News: राजस्थान में सर्दी दस्तक दे चुकी है और लोग रबी की फसल की बुआई में लगे हुए हैं. लेकिन प्रदेश के भरतपुर जिले में किसान अपने खेतों में फसल बोने के लिए तरस रहा है. दरअसल इस बार जिले अच्छी बारिश हुई थी, जिसकी वजह से सभी खेतों में पानी भर गया जो अभी तक नहीं निकला है. पानी को निकालने के लिए किसान प्रशासन के सामने धरना भी दे रहे हैं. जिले के लगभग 20 गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से किसानों को रबी की फसल बोने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या तंग आकर अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. 

प्रशासन कर रहा अनदेखी 

किसान महासभा के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह ने बताया कि करीब तीन माह से जिले के जघीना, पीरनगर, गामड़ी सहित 20 गांवों के खेतों में बारिश का पानी जमा है. जिसके चलते बाजरे की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई और आगामी फसल की बुआई के लिए खेत तैयार नहीं है. तीन माह से जिला कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन आश्वासन के बावजूद भी हालत जस की तस है.

जिला कॉलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए किसान

जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए किसान

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना

अध्यक्ष गिर्राज ने आगे बताया कि जिला कलेक्ट्रेट के सामने अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी निकासी के लिए धरना किया जा रहा था. इस दौरान वहां से एसडीएम राजीव कुमार निकल रहे थे. तो किसानों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और गाड़ी के आगे खड़े हो गए. किसानों ने एसडीएम का घेराव करते हुए उनसे पानी निकासी की मांग की और कहा कि आप लिखित में आश्वासन दीजिए.

किसानों की समस्या को सुनते हुए SDM

किसानों की समस्या को सुनते हुए SDM

एसडीएम किसानों से समस्या के समाधान की बात कहते रहे लेकिन किसानों ने लिखित में देने को कहा तो एसडीएम पैदल ही अपने दफ्तर के लिए निकल गए. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी यह धरना ऐसे ही चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें- Accident In Rajasthan: डीडवाना के कुचामन सिटी में स्कूल की बस पलटी, कई छात्र घायल ; ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close