विज्ञापन

Accident In Rajasthan: डीडवाना के कुचामन सिटी में स्कूल की बस पलटी, कई छात्र घायल ; ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल 

School Bus Accident In Didwana: थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच सामने आया है कि बस के स्टेयरिंग रॉड में तकनीकी खराबी आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

Accident In Rajasthan: डीडवाना के कुचामन सिटी में स्कूल की बस पलटी, कई छात्र घायल ; ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल 

Rajasthan News: डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में आज बड़ा हादसा हो गया. कुचामन की रिंग रोड पर आज एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी चोटिल हो गए हैं. हादसे के तुंरत बाद स्थानीय निवासियों ने मौके पर पहुंचकर बस में से विद्यार्थियों को बस से बाहर निकाला वहीं सूचना मिलने पर कुचामन थानाधिकारी जगदीश मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और विद्यार्थियों को एम्बुलेंस की सहायता से कुचामन के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया.

इस दौरान अस्पताल में अभिभावक भी पहुंच गए, जिसके बाद चिकित्सालय परिसर में चीख पुकार मच गई. चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. 

राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी पहुंचे अस्पताल 

अस्पताल में अभिभावकों के आने पर चिकित्सालय परिसर में चीख पुकार मच गई. चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और चोटिल बच्चों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली.

ग्रमीणों ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल

ग्रमीणों ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल

स्टेयरिंग रॉड में आई तकनीकी खराबी

थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच सामने आया है कि बस के स्टेयरिंग रॉड में तकनीकी खराबी आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्कूली बसों की जांच के लिए परिवहन विभाग के साथ मिलकर, आने वाले दिनों में एक अभियान चलाया जाएगा , ताकि इस तरह होने वाले हादसों की रोकथाम हो सके.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस-भाजपा के लिए मुश्किल होगी चौरासी की राह! रोत की जीत वाला फॉर्मूला फिर से अपना रही BAP

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close