फर्जी नर्सिंग स्कूलों का भंडाफोड़, बिना मान्यता के ही छात्रों से लाखों रुपए लेकर दे रहे थे डिग्री, अब करियर चौपट

Fake Nursing Schools: देश के कई शहरों में फर्जी नर्सिंग स्कूल संचालित हैं. जो छात्राओं का एएनएम, जीएनएम कोर्स के नाम पर लाखों रुपए लेकर दाखिला तो लेते हैं. लेकिन संबंधित संस्थान से मान्यता नहीं हासिल होने के कारण छात्रों की इस पढ़ाई की कोई फायदा नहीं होता.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फर्जी नर्सिंग स्कूल.

Fake Nursing Schools: मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वाले कई कोर्स इनदिनों अलग-अलग शहरों में संचालित किए जा रहे हैं. इनमें एएनएम, जीएएनएम, बीएससी नर्सिंग, फॉर्मेंसी, डेंटल सहित डिप्लोमा और ड्रिगी कोर्स हैं. गरीब और सामान्य परिवार के लोग अपने घर के बच्चों को इन कोर्सों में दाखिला दिलवा कर उनका भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं. लेकिन कई शिक्षा माफिया भोले-भाले अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को धोखे में रखकर न केवल करोड़ों रुपए कमा रहे है बल्कि बच्चों का भविष्य भी चौपट कर रहे हैं. एएनएम, जीएनएम कोर्स संचालित करने वाले ऐसे ही कई फर्जी नर्सिंग स्कूलों का भंडाफोड़ हुआ है. जिसके बाद वहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा है. 

ANM, GNM की डिग्री पर होती है नर्स की नौकरी

मालूम हो कि एएनएम, जीएनएम की डिग्री के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में नर्सों की बहाली होती है. अभी बिहार में 10791 नर्सों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. अन्य प्रदेशों में अलग-अलग समय पर नर्सों की भर्ती प्रक्रिया सामने आती है. लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के बाद जब छात्रों को पता चलता है कि उन्होंने जिस कॉलेज से दो साल तक पढ़ाई कर डिग्री हासिल की, उसकी मान्यता ही नहीं है, तो उनपर कुठाराघात होता है.  

Advertisement


राजस्थान के बांसवाड़ा संभाग से सामने आया मामला

इसका एक ताजा उदाहरण राजस्थान के बांसवाड़ा संभाग से सामने आया है. जनजाति जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में दर्जनों ऐसे नर्सिंग स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जिन्हें मान्यता नहीं मिली है. इन स्कूलों में एएनएम और जीएनएम कोर्स के नाम पर छात्रों के साथ ठगी कर उनका भविष्य खराब कर रहे हैं.

इसकी शिकायत संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को मिलने पर उन्होंने जिला प्रशासन की टीम बनाकर कई नर्सिंग स्कूल पर छापामार कार्रवाई की और उनके दस्तावेज खंगाले तो शिकायत सही पाई गई और करीब 5 से अधिक ऐसे नर्सिंग स्कूल मिले जिनकी कहीं पर भी मान्यता नहीं है और छात्र 2 साल से अधिक समय से यहां पर लाखों रुपए की फीस देकर एएनएम और जीएनएम की पढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisement


एक से दो लाख रुपए तक वसूले फीस

छात्रों को अंधेरे में रखकर नर्सिंग स्कूल संचालक उनसे अब तक करोड़ों रुपए की मोटी फीस वसूल कर चुके हैं. इसके बावजूद न केवल उनके दो साल बर्बाद हो चुके हैं वरन लाखों रुपए भी डूब चुके हैं. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि हर नर्सिंग स्कूल में करीब सो से अधिक छात्रों को एएनएम और जीएनएम प्रशिक्षण के लिए प्रवेश दिया और उनसे एक साल के प्रशिक्षण के लिए एक से दो लाख रुपए की फीस वसूल की है जिससे यह साबित होता है कि इन फर्जी नर्सिंग स्कूल संचालकों ने छात्रों से अब तक करोड़ों रुपए हड़प लिए हैं. वहीं उनके अभी तक कोई परीक्षा भी नहीं ली गई है. जिला प्रशासन द्वारा ऐसे फर्जी नर्सिंग स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दो साल हो गए बर्बाद

जिन छात्रों ने इन फर्जी नर्सिंग स्कूल में एडमिशन लिया है उनके दो साल पूरी तरह से बरबाद हो गए हैं क्योंकि इन नर्सिंग स्कूल की कोई मान्यता नहीं है जिससे उनको रोजगार भी नहीं मिलेगा और न ही उनकी नौकरी लगने की कोई संभावना है. अधिकांश छात्र जनजाति जिले के गरीब परिवारों से हैं. अब मामला सामने आने के बाद इन स्कूलों के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. 

यह भी पढ़ें - मरीज में एक साथ दो लीवर ट्रांसप्लांट कर चिकित्सकों ने रचा कीर्तिमान, 16 घंटे चला ऑपरेशन