Entertainment News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कुमार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. वह अपनी अनूठी शैली और प्रभावशाली अभिनय के लिए प्रसिद्ध थे. 'पाकीजा', 'सौदागर', 'तिरंगा' और 'नील कमल' जैसी फिल्मों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी विशिष्ट शैली और संवाद अदायगी, विशेषकर गले पर हाथ फेरते हुए 'जानी...' कहने का अंदाज, आज भी कई लोगों के मन में बसा है.
राज कुमार न केवल अपनी शैली के लिए बल्कि आपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते थे. उनकी बातों में ऐसा दम होता था कि सुनने वाले निरुत्तर हो जाते थे. उनके जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से मशहूर हैं, जिनमें से एक रामानंद सागर के साथ का किस्सा बेहद दिलचस्प है.
'मेरा कुत्ता भी इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता'
यह किस्सा फिल्म 'आँखें' से जुड़ा है, जो 1968 में रिलीज़ हुई थी और धर्मेंद्र के करियर की मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म के लिए रामानंद सागर की पहली पसंद राज कुमार थे. उन्होंने राज कुमार को फिल्म की कहानी सुनाई, लेकिन उन्हें कहानी पसंद नहीं आई.
राज कुमार ने अपने पालतू कुत्ते को बुलाकर उसके सामने कहानी सुनाई और व्यंग्यपूर्वक पूछा, "क्या तुम यह फिल्म करोगे?" फिर उन्होंने रामानंद सागर से कहा, "देखो, मेरा कुत्ता भी इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता." राज कुमार के इस जवाब से रामानंद सागर को बहुत बुरा लगा और वे नाराज़ होकर चले गए.
अनोखे अंदाज के लिए लोकप्रिय
इस घटना के बाद राज कुमार ने और रामानंद सागर कभी साथ काम नहीं किया. साथ ही इस घटना से राज कुमार के हास्य और स्पष्टवादिता का पता चलता है. वे बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात कहने के लिए जाने जाते थे. यही कारण है कि वे अपने समय के सबसे अनोखे और सबसे लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से मशहूर पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन, अनुपम खेर ने शेयर की भावुक पोस्ट