Kajol In Jaipur: अपनी फिल्म 'दो पत्ती' का प्रचार करने जयपुर पहुंचीं अभिनेत्री काजोल, शेयर की तस्वीरें

काजोल और कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. दो पत्ती का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

फिल्म जगत पर राज करने वाली अभिनेत्री काजोल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट के साथ प्रशंसकों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रही हैं. ‘कुछ-कुछ होता है' अभिनेत्री का हर अंदाज पिछले से कुछ अलग और रिफ्रेशिंग होता है. एक बार फिर काजोल ने फैंस को चौंका दिया है, इस बार वो रूम सर्विस प्लीज कहती नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री बिस्तर पर आराम फरमाती देखी जा सकती हैं. काजोल इन दिनों जयपुर में हैं. और अपने अपनी 'दो पत्ती ' का प्रमोशन कर रहीं हैं. इंटाग्राम पर शेयर की गई एक वीडियो में उन्होंने छींटदार को-ऑर्ड सेट पहन रखा है. तस्वीरों के साथ उन्होंने हैशटैग लगाते हुए अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी है. उन्होंने दो पत्ती, जयपुर डायरिज, थिंग ऑफ ब्यूटी लिखा.

काजोल जल्द ही दो पत्ती, महाराग्नि और सरजमीन में भी नजर आएंगी. उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर 'लस्ट स्टोरीज 2' में देखा गया था.

बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में नाम 

Advertisement

काजोल की तस्वीरों को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं और उस पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. ‘फना' अभिनेत्री शेयर की गई तस्वीरों में से एक में चश्मे को बड़े अंदाज में घुमाती नजर आ रही हैं. काजोल की गिनती ना केवल फिल्म जगत की सबसे सफल अभिनेत्रियों में की जाती है बल्कि उन्हें नेचुरल अभिनेत्री भी कहा जाता है. फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाली काजोल ने 1992 में राहुल रवैल की बेखुदी से डेब्यू किया था.

नेटफ्लिक्स पर आएगी 'दो पत्ती'

काजोल अक्सर बेबाकी के साथ अपने राय रखती हैं, निजी हो या पेशेवर मुद्दे. सब पर खुलकर बात करती नजर आती हैं. काजोल ने करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त: द हिडन ट्रुथ, इश्क, प्यार किया तो डरना क्या, दुश्मन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, प्यार तो होना ही था, फना, माई नेम इज खान, जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

Advertisement

काजोल और कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. दो पत्ती का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है.

यह भी पढ़ें-जहां मारा गया 'आदमखोर तेंदुआ' अब वहीं घूम रहे दूसरे लेपर्ड, उदयपुर में दहशत का माहौल