रोमांटिक फिल्म 'औरों में कहां दम था' में रिपीट होगी अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी, 2025 में रिलीज होगी मूवी

मुंबई में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फिल्म में जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म निर्माण कंपनी “फ्राइडे फिल्मवर्क्स” द्वारा समर्थित और शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत, “रिलायंस एंटरटेनमेंट” और कुमार मंगत पाठक के “पैनोरमा स्टूडियो” द्वारा निर्मित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

फिल्म निर्माता नीरज पांडे की रोमांटिक मूवी ‘औरों में कहां दम था' अगले साल 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.अजय देवगन और तब्बू अभिनीत इस फिल्म को एक अनोखी संगीतमय प्रेमकथा के रूप में पेश किया जाएगा. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता संगीतकार एमएम करीम फिल्म के लिए मूल संगीत की रचना करेंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फिल्म में जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म निर्माण कंपनी “फ्राइडे फिल्मवर्क्स” द्वारा समर्थित और शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत, “रिलायंस एंटरटेनमेंट” और कुमार मंगत पाठक के “पैनोरमा स्टूडियो” द्वारा निर्मित हैं. फिल्म एनएच स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत की जाएगी.

मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक नीरज पांडे के नाम कई नामचीन फिल्में दर्ज हैं. इनमें ए वेडनस डे, बेबी, स्पेशल-26, एमएस धोनी और अय्यारी प्रमुख हैं. इसके अलावा नीरज पांडे ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए स्पेशल ऑप्स और स्पेशल ऑप्स 1.5 नामक दो वेब सीरीज भी बनाई है. इनमें 'बंदा में था दम' नामक वेब सीरीज भी शामिल है, जो नीरज पांडे ने वूट प्लेटफॉर्म के लिए निर्देशित की थी. 

ये भी पढ़ें-Next Action Hero: बॉलीवुड को मिलने वाला है नया एक्शन हीरो, जिम बॉडी देख आप भी हो जाएंगे फैन

Advertisement
Topics mentioned in this article