
बॉलीवुड में एक और स्टार किड्स की एंट्री होने वाली है, लेकिन यह स्टार किड चॉकलेटी या रोमांटिक फिल्मों का नहीं, एक्शन फिल्मों को नायक बनेगा. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय के रूप में शुमार जिम्मी शेरगिल के बेटे वीर शेरगिल की. सोशल मीडिया पर शेयर हुई वीर शेरगिल की तस्वीर उनके एक्शन हीरो वाली इमेज दिखाती है, जिसमें वह जिम बॉडी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
बिल्कुल अपने पिता जिम्मी शेरिगल की तरह दिखने वाली वीर शेरगिल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीर शेरगिल की फोटो को फैन्स द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है और फैन्स उनके एक्शन अवतार की तारीफ भी खूब कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीर शेरगिल की यह तस्वीर खुद पिता जिम्मी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. ये तस्वीरें जिम्मी ने तब शेयर की थीं, जब उनके बेटे 18 साल के हुए थे.
तस्वीर में वीर शेरगिल जिम में हैं, जिसमें वह अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में वीर शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं. दोनों ही फोटो में वीर शेरगिल एक परफेक्ट बॉलीवुड स्टार की तरह पोज देते हुए नजर आ रहे है. वीर के लुक्स पर लड़कियां अभी से ही जान छिड़क रही हैं.
ये भी पढ़ें-ये हैंडसम स्टारकिड है बॉलीवुड का अगला बड़ा सुपरस्टार, PHOTOS देख हो जाएंगे दीवाने