
मशहूर फिल्म राम तेरी गंगा मैली की हीरोइन मंदाकिनी एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा की वजह वह खुद नहीं हैं, बल्कि उनका हैंडसम बेटा है. मंदाकिनी के बेटे रब्बिल ठाकुर की फोटो इंस्टाग्राम पर चर्चा का विषय बने हुए हैं और उन्हें बॉलीवुड के अगले सुपर स्टार के रूप में देखा जा रहा है.
गौरतलब है वर्ष1985 की पॉपुलर फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली' से चर्चा में आईं मंदाकिनी शो मैन राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर के अपोजिट काम किया था. राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी की मासूमियत और सुंदरता के लोग दीवाने हो गए थे. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था.
हैंडसम हंक रब्बिल ठाकुर बिल्कुल अपनी मां मंदाकिनी की तरह दिखते हैं. उनकी खूबसूरती इस दौर के सभी नामचीन अभिनेताओं को भी मात देते हैं. हालांकि रब्बिल अभी अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं के स्टारकिड्स की तरह फेमस नहीं हैं. खास बात यह है कि रब्बिल की पर्सनालिटी ऐसी है कि उनके सामने रणबीर, रणवीर और कार्तिक आर्यन पानी भरते नजर आएंगे.