यशराज बैनर की स्पाई सीरीज की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3 Box Collection) में सुपर स्टार सलमान खान की एक्टिंग और एक्सप्रेशन को लेकर दर्शक अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद रविवार को रिलीज हुई टाइगर 3 के पहले दिन का कलेक्शन करीब 41 करोड़ रहा. कमाई के मामले में यह शाहरूख खान की पठान और जवान दोनों से पिछड़ गई है, जबकि टाइगर 3 में शाहरूख व ऋतिक का कैमियो हैं. हालांकि टाइगर 3 ने दूसरे दिन 44.5 करोड़ कमाए हैं.
लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई टाइगर 3 का पहले दिन का कलेक्शन करीब 41 रहा. बॉलीवुड में अमूमन फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, लेकिन बेहतर कमाई के लिए टाइगर 3 को दिवाली पर रिलीज किया गया. टाइगर 3 के पहले दिन की कमाई में एडवांस बुकिंग की भूमिका बड़ी थी, लेकिन फिल्म को लेकर जैसी प्रतिक्रिया आ रही है, वह टाइगर 3 की कमाई में बढ़ोत्तरी करेगी, इसकी उम्मीद कम है.
Expression Dedo Yaar . 😂 😂
— The unrealistic Guy (@GuyUnrealistic) November 13, 2023
Neutral Public to Savlon Bhoi #Tiger3
pic.twitter.com/PEKfWv5nKD
टाइगर 3 देखने को बाद सलमान खान के फैंस सहित दर्शक सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें फिल्म में सलमान के हाव-भाव और उनकी एक्टिंग को लेकर सबसे अधिक कमेंट किए गए हैं. कुछ लोगों ने बताया है कि टाइगर 3 में भाईजान बिना एक्सप्रेशन के दिख रहे थे.
Scenario of #Tiger3 😭
— Satish Srkian (@iamsatish555) November 13, 2023
YRF knew that Salman is stardom less.. And as they don't trust him, Added the cameos of KING SRK and HR 🔥
TIGER KA BAAP PATHAAN pic.twitter.com/YxvQEGtejT
गौरतलब है कि वह टाइगर जिसने यशराज फिल्म्स को स्पाई यूनिवर्स बनाने के लिए इंस्पायर किया और जो उसकी नींव थी. उसी नींव को टाइगर 3 आते-आते बेहद कमजोर कर दिया गया. अब यशराज फिल्म्स के पास ऋतिक स्टारर फिल्म 'वार' और शाहरूख स्टारर 'पठान' जैसी दो फ्रेंचाइजी तैयार हैं.
सलमान ने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में एक कैमियो किया था, जिसका पठान को फायदा मिला था और पठान थियेटर में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. यह वह वक्त था, जब सभी फिल्में थियेयर में कम चल रहीं थी, लेकिन टाइगर 3 में शाहरूख व ऋतिक की मौजूदगी भी दर्शकों को थियेटर तक खींचने में सफल नहीं हो पा रही है.