विज्ञापन

सलमान खान की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने हस्ताक्षर की FSL जांच के दिए आदेश... कहा- खुद अदालत में पेश हों

उपभोक्ता अदालत ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन मामले में अदालत में पेश होने और दाखिल किये गये ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' पर हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच का आदेश दिया.

सलमान खान की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने हस्ताक्षर की FSL जांच के दिए आदेश... कहा- खुद अदालत में पेश हों

Salman Khan: बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. राजस्थान में सलमान खान के खिलाफ हिरण कांड के अलावा दूसरे केस में फंसते दिख रहे हैं. अब सलमान खान को कोटा की एक उपभोक्ता अदालत ने पेश होने को कहा है. उपभोक्ता अदालत ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन मामले में अदालत में पेश होने और दाखिल किये गये ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' पर हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच का आदेश दिया. अदालत ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी.

5 रुपये में पान मसाला में केसर कैसे

अधिवक्ता एवं भाजपा नेता इंद्र मोहन सिंह हनी ने 15 अक्टूबर को कोटा उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज कराई कि राजश्री पान मसाला और खान ‘केसर-युक्त इलायची‘ और केसर-युक्त पान मसाला के नाम पर विज्ञापन से लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने तर्क दिया कि जब केसर की कीमत चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम है, तो यह पांच रुपये के पान मसाला पाउच में कैसे उपलब्ध हो सकता है?

हनी ने कहा कि अभिनेता और कंपनी जनता को गुमराह कर रहे हैं तथा युवा पान मसाला के सेवन की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

सलमान खान के हस्ताक्षर पर आपत्ति

नौ दिसंबर को पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता ने खान द्वारा ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' पर किए गए हस्ताक्षर और अदालत के नोटिस पर दिये गये जवाब पर आपत्ति जताई थी और मामले की जांच की मांग की थी.

पान मसाला विज्ञापन मामले की सुनवाई करते हुए, उपभोक्ता अदालत ने शुक्रवार को अभिनेता के हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच का आदेश दिया और उन्हें 20 जनवरी को वकील आर सी चौबे के साथ अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया, जिन्होंने ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' और जवाब को ‘नोटरीकृत' किया था.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाई कोर्ट का आदेश, पासपोर्ट जब्त करना व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close