Rajasthan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की गई है. यह मांग कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से सलमान खान के पेश न होने पर हुई है. पान मसाला विज्ञापन मामले में कोटा उपभोक्ता फोरम के सामने आदेश के बावजूद पेश न होने पर शिकायतकर्ता ने विरोध दर्ज कराया है. साथ ही शिकायतकर्ता और वकील ने अगली तारीख पर पेश न होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है.
सलमान खान की आज थी पेशी
शिकायतकर्ता व भाजपा नेता इंद्र मोहन सिंह हनी द्वारा दायर मामले में वकील रिपु दमन सिंह ने बताया कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई (26 दिसंबर) के दौरान सलमान खान को आज यानी 20 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे. हालांकि, सलमान आदेश के बावजूद आज कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, इस पर परिवादी पक्ष ने विरोध दर्ज कराया है.
वकील रिपु दमन सिंह ने कोर्ट में कहा कि कि हाल ही में 15 जनवरी को जयपुर उपभोक्ता आयोग-द्वितीय द्वारा भी इसी प्रकार के भ्रामक विज्ञापन और अवमानना मामले में सलमान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. यह दलील दी गई कि देश में संविधान और न्यायपालिका सबसे ऊपर है. चाहे कोई अमीर हो, गरीब हो या बड़ा फिल्मी सितारा, कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता.
अब 05 फरवरी को अगली सुनवाई
अब व्यक्ति रूप से कोर्ट के सामने पेश न होने पर परिवादी के वकील ने कोर्ट से मांग की है कि यदि अगली तारीख (5 फरवरी) को भी सलमान खान पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख तय की है. साथ ही, कोर्ट ने पूर्व में फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हस्ताक्षरों की रसीद भी मांगी है, जिसे अगली सुनवाई पर परिवादी द्वारा पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
SIR में अजमेर में बड़ा 'खेला', 3 दिन में 7000 से ज्यादा नाम काटने की आपत्ति; कांग्रेस का बड़ा बयान
राजस्थान में केवल डिजिटल बनेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हाथ से लिखना होगा पूरी तरह प्रतिबंध