विज्ञापन

SIR में अजमेर में बड़ा 'खेला', 3 दिन में 7000 से ज्यादा नाम काटने की आपत्ति; कांग्रेस का बड़ा बयान

एक BLO ने अपनी पत्नी और पार्षद का नाम काटे जाने पर सवाल उठाए, तो वहीं भाग संख्या 176 में 993 में से 467 मतदाताओं के नाम काटने के फॉर्म आने पर इसे हास्यास्पद बताया गया.

SIR में अजमेर में बड़ा 'खेला', 3 दिन में 7000 से ज्यादा नाम काटने की आपत्ति; कांग्रेस का बड़ा बयान

Rajasthan News: अजमेर में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में महज तीन दिनों के भीतर 7000 से ज्यादा मतदाताओं के नाम काटने की आपत्तियां दर्ज कराई गईं, जो पूरी तरह संदिग्ध हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि ये आपत्तियां फर्जी तरीके से लगाई गईं और इसके पीछे सुनियोजित साजिश है. इस पूरे मामले के बाद अजमेर उत्तर के रिटर्निंग अधिकारी और निर्वाचन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया है.

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल और आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस ने सबसे बड़ा सबूत पेश करते हुए भाजपा द्वारा नियुक्त बीएलए राधेश्याम को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया, जिसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसने किसी भी मतदाता के नाम काटने की कोई आपत्ति नहीं लगाई और फॉर्म पर किए गए हस्ताक्षर फर्जी हैं.

इसी तरह नौसर के भाग संख्या 25 व नए 31 के बीएलए पवन मिश्रा ने भी वीडियो बयान में कहा कि उनके नाम से आए 141 फॉर्म पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं और वे वहां के किसी मतदाता को जानते तक नहीं. कांग्रेस ने इसे भाजपा की भूमिका को उजागर करने वाला अहम सबूत बताया. कांग्रेस ने इस पूरे मामले में BLO के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप की चैट के स्क्रीनशॉट भी सबूत के तौर पर पेश किए. इन चैट्स में BLO खुद फर्जी तरीके से नाम काटने पर नाराजगी जता रहे हैं.

पत्नी और पार्षद के नाम काटने पर BLO ने उठाए सवाल

एक BLO ने अपनी पत्नी और पार्षद का नाम काटे जाने पर सवाल उठाए, तो वहीं भाग संख्या 176 में 993 में से 467 मतदाताओं के नाम काटने के फॉर्म आने पर इसे हास्यास्पद बताया गया. कई बीएलओ ने लिखा कि फॉर्म नंबर 7 पर न तो आपत्तिकर्ता की जानकारी है और न ही प्रक्रिया का पालन किया गया. धर्मेंद्र राठौड़ ने इसे केंद्र, राज्य सरकार और प्रशासन की मिलीभगत बताया और जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी से मांग की कि सभी फर्जी आपत्तियां तुरंत हटाकर मतदाताओं के नाम यथावत रखे जाएं. चेतावनी दी गई कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस बड़ा जन आंदोलन करेगी और संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान में केवल डिजिटल बनेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हाथ से लिखना होगा पूरी तरह प्रतिबंध

परीक्षा में नंबर बढ़ाए, 38 OMR शीट बदली, भर्ती घोटाले में RSSB के टेक्निकल हेड समेत 5 गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close