Who Will Become Bigg Boss 17 Winner?: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के फिनाले में कौन होगा विजेता? यह सवाल बिग बॉस देखने वाले फैन्स के जहन में होगा, लेकिन आज इसका जवाब फिनाले में मिल जाएगा. लेकिन फिनाले का परिणाम तो रविवार, 28 जनवरी को रात 9 बजे के बाद ही आएगा. बिग बॉस विजेताओं को लेकर सोशल मीडिया पर मुन्नवर फारुकी और अभिषेक कुमार एकदूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई पड़ रहे है.
गौरतलब है बिग बॉस 17 के विजेता का फिनाले कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है. पांच फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार औऱ अरुण महाशेट्टी का नाम शामिल हैं. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अभिषेक और मनारा नंबर एक और नंबर 2 की पोजिशन पर बने हुए थे, लेकिन तीसरे नंबर पर रहे मुन्नवर फारुकी ने अचानक बढ़त बना ली है.
खबरों के अनुसार, ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड्स में मुनव्वर फारुकी और अभिषेक के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन अंकिता लोखंडे भी बाजी पलटने में कामयाब हो सकती हैं. यह इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि ऑरमैक्स द्वारा शेयर की गई मोस्ट पॉपुलर बिग बॉस कंटेस्टेंट में मुन्नवर के बाद अंकिता दूसरे नंबर हैं.
उल्लेखनीय है सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस 17 का पहला एपीसोड गत 15 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुआ था. कुल 20 कंटेंस्टेंट बिग बॉस के घर में गए थे, लेकिन एक-एक 15 कंटेस्टेंट घर से बेघर हुए. अब बिग बॉस में शेष बचे 5 कंटेस्टेंट में से कोई एक विजेता बनेगा.आखिरी बाजी किसके हाथ जाएगी, इसका खुलासा देर रात ही संभव होगा.
ये भी पढ़ें-रामायण में राम बनेंगे रणबीर तो सन्नी देओल होंगे हनुमान, जानें कौन होगा रावण?