बॉलीवुड अभिनेत्री ने शादी में मेहमानों को खिलाई जलेबी, Video हो रहा वायरल

उर्वशी रौतेला फिलहाल वेलकम सीरिज के बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bollywood: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले का है, जहां वो अनाथ लड़कियों की शादी में शामिल होने गई थीं. उर्वशी ने छतरपुर में 251 अनाथ युवतियों की शादी में शिरकत की और वहां आए लोगों को मिठाई खिलाई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह शादी में जलेबियां परोसती दिखाई दीं.

इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा," भगवान आपके सभी सपने पूरे करें और हर पल को खुशियों से भर दें." वीडियो के बैकग्राउंड में उर्वशी ने ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म 'अग्निपथ' का लोकप्रिय गाना 'अभी मुझ में है कहीं' को भी जोड़ा है. उर्वशी के इस वीडियो पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी सराहना कर रहे हैं.

'वेलकम 3' की कर रही हैं शूटिंग

उर्वशी रौतेला अपनी हाल में आई फिल्म ‘डाकू महाराज' की सफलता से खुश हैं. फिलहाल वो वेलकम सीरिज के बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘वेलकम 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अहमद खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

उर्वशी विवेक चौहान की फिल्म ‘बाप' में भी काम कर रही हैं. यह फिल्म हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर ‘द एक्सपेंडेबल्स' का रीमेक बताई जा रही है. इस फिल्म में सनी देओल, संजय दत्त, लंकेश भारद्वाज, अपेक्षा पांडे, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और जॉनी लीवर समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. 

इसके अलावा ऐसी भी ख़बरें हैं कि उर्वशी बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी की बायोपिक में भी भूमिका निभाएंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: सिकंदर की रिलीज़ से पहले सलमान खान ने फैमिली को दिखाई फिल्म - Video हुआ वायरल

Topics mentioned in this article