
Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों को अगले हफ्ते का इंतज़ार है. उनकी नई फिल्म सिकंदर ईद से एक दिन पहले, 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. लेकिन, सिकंदर (Sikandar) की रिलीज से पहले फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. मुंबई में हुए इस खास शो में सलमान खान के परिवार के लोग भी जुटे. गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई में हुई इस स्क्रीनिंग के लिए सलमान खान भी आए और तस्वीरें भी खिंचवाई. इस शो के लिए सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
See you in theatres worldwide on 30th March! #Sikandar #SajidNadiadwala's #Sikandar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 19, 2025
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan @DOP_Tirru @ipritamofficial @Music_Santhosh… pic.twitter.com/IeiEAIUEiw
परिवार के साथ पहुंचे सलमान खान
इस स्पेशल शो में सलमान खान के परिवार की ओर उनके पिता सलीम खान, मां सलमा खान के अलावा उनके भाई अरबाज़ खान अपनी पत्नी शूरा खान औऱ बेटे अरहान खान के साथ आए जो उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता खान और अल्विरा खान भी अपने परिवार के साथ स्क्रीनिंग में आए.
Latest: Salman Khan's parents also attended the first screening of #Sikandar! ❤️🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/nR9BUqaik5
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) March 19, 2025
गजनी के निर्देशक ने बनाई है सिकंदर
सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी. इस एक्शन थ्रिलर का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है जिन्होंने आमिर खान के साथ गजनी बनाई थी.
ये पूछे जाने पर कि क्या सिकंदर में भी गजनी की तरह ऐक्शन और भावनाओं का मिश्रण होगा, उन्होंने कहा,"हां, ये फिल्म आम दर्शकों के लिए तो है ही, लेकिन इसमें पारिवारिक भावनाएं भी होंगी. गजनी एक प्रेमी-प्रेमिका की प्रेम कहानी थी, इसमें पति-पत्नी का रिश्ता दिखाया गया है."
ये भी देखें-:
आमिर ख़ान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहली बार बाहर दिखे, Video हो रहा वायरल
रमज़ान के महीने में शराब! Video हुआ वायरल तो बॉलीवुड अभिनेता को देनी पड़ी सफ़ाई