विज्ञापन

सिकंदर की रिलीज़ से पहले सलमान खान ने फैमिली को दिखाई फिल्म - Video हुआ वायरल

सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखाई देंगी.

सिकंदर की रिलीज़ से पहले सलमान खान ने फैमिली को दिखाई फिल्म - Video हुआ वायरल
सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स (X) पर शेयर की गई तस्वीर

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों को अगले हफ्ते का इंतज़ार है. उनकी नई फिल्म सिकंदर ईद से एक दिन पहले, 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. लेकिन, सिकंदर (Sikandar) की रिलीज से पहले फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. मुंबई में हुए इस खास शो में सलमान खान के परिवार के लोग भी जुटे. गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई में हुई इस स्क्रीनिंग के लिए सलमान खान भी आए और तस्वीरें भी खिंचवाई. इस शो के लिए सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

परिवार के साथ पहुंचे सलमान खान

इस स्पेशल शो में सलमान खान के परिवार की ओर उनके पिता सलीम खान, मां सलमा खान के अलावा उनके भाई अरबाज़ खान अपनी पत्नी शूरा खान औऱ बेटे अरहान खान के साथ आए जो उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता खान और अल्विरा खान भी अपने परिवार के साथ स्क्रीनिंग में आए. 

गजनी के निर्देशक ने बनाई है सिकंदर

सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी. इस एक्शन थ्रिलर का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है जिन्होंने आमिर खान के साथ गजनी बनाई थी.

ये पूछे जाने पर कि क्या सिकंदर में भी गजनी की तरह ऐक्शन और भावनाओं का मिश्रण होगा, उन्होंने कहा,"हां, ये फिल्म आम दर्शकों के लिए तो है ही, लेकिन इसमें पारिवारिक भावनाएं भी होंगी. गजनी एक प्रेमी-प्रेमिका की प्रेम कहानी थी, इसमें पति-पत्नी का रिश्ता दिखाया गया है."

ये भी देखें-: 

आमिर ख़ान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहली बार बाहर दिखे, Video हो रहा वायरल

रमज़ान के महीने में शराब! Video हुआ वायरल तो बॉलीवुड अभिनेता को देनी पड़ी सफ़ाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close