
Bolywood: बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद (Raza Murad) अपने एक वायरल वीडियो की वजह से मुश्किल में फंस गए. इस वीडियो में वो हाथों में शराब का प्याला लिए झूमते-नाचते और शराब पीते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जम कर आलोचना होने लगी है. उनके प्रशंसकों ने कहा कि इस वीडियो को देख उन्हें झटका लगा है. बहुत सारे लोगों ने लिखा कि रमज़ान (Ramzan) के पवित्र महीने के दौरान शराब को हाथ लगाना गुनाह है. कई लोगों ने रज़ा मुराद को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी.
विवाद बढ़ता देख रज़ा मुराद को ख़ुद ही इस वीडियो के नीचे कमेंट कर सफ़ाई देनी पड़ी. उन्होंने लिखा है कि कुछ दिन पहले वह दिल्ली के छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसमें जन्मदिन का सीन शूट किया गया. उन्होंने बताया कि इस सीन में वह साथी कलाकारों के साथ अपने किरदार का जन्मदिन मना रहे थे.
रज़ा मुराद ने वीडियो के बारे में बताया
उन्होंने हिंदी में लिखा, "कृपया यह न सोचें कि कोई जन्मदिन की पार्टी या किसी तरह का जश्न मनाया जा रहा था. वायरल फुटेज कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में शूट किए गए एक फिल्म के सीन का है. उस सीन में मेरे किरदार का जन्मदिन मनाया जा रहा है."
उन्होंने आगे कहा, "घटना के बारे में जाने बिना ही आप मान लेते हैं कि कोई पार्टी चल रही थी. मेरा जन्मदिन नवंबर में है. अभी मार्च है. आप लोगों ने समझ लिया कि मैं रमज़ान के दौरान सार्वजनिक रूप से शराब पी रहा हूं, जो कि बिल्कुल गलत है."
किरण कुमार ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को अभिनेता किरण कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वह भी इस वायरल वीडियो में रज़ा मुराद के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड! कभी-कभी जब आप दोस्तों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो रील और रियल में फर्क साफ नजर आता है."
रज़ा मुराद पिछले 30 वर्षों से ज़्यादा समय से फ़िल्मों में अभिनय कर रहे हैं. हाल के वर्षों मे उन्हें बाजीराव मस्तानी, फिल्लौरी और पद्मावत जैसी फ़िल्मों में देखा गया है.
ये भी पढ़ें-: आमिर ख़ान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहली बार बाहर दिखे, Video हो रहा वायरल