विज्ञापन
Story ProgressBack

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में पसरा मातम

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. पंकज उदास के निधन के बारे में उनके परिवारवालों ने जानकारी दी है.

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में पसरा मातम

Pankaj Udhas: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. पंकज उदास के निधन के बारे में उनके परिवारवालों ने जानकारी दी है. 72 साल के पंकज उधास काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. लेकिन 26 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली और वह इस दुनिया को छोड़ गए. पंकज उधास को साल 2006 में पद्मश्री अवार्ड मिला था. उनके गाने और गजल हमेशा से मशहूर रहे हैं. उनकी सबसे मशहूर गाना, चिट्ठी आई है.. आई है... चिट्ठी आई है...

बताया जा रहा है कि पंकज उधास कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. जहां 26 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. काफी समय से उनकी तबीयत खराब थी. उनके निधन के बाद पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम छा गया है. पंकज उधास के गजल युवाओं में भी काफी मशहूर थे. 

कौन थे पंकज उधास

पंकज उधास एक मशहूर गजल गायक थे. उनका जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था. उनका परिवार राजकोट के पास चरखाड़ी नाम के कस्बे के रहने वाले थे. उनके पिता केशुभाई उधास सरकारी कर्मचारी थे. बताया जाता है कि उनकी मां जीतूबेन उधास का गानों का बड़ा शौक था, इस वजह से पंकज उधास और उनके दो भाइयों का संगीत के प्रति लगाव रहा. 

पंकज उधास ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में की थी. जब उनका गजल एल्बम ‘आहट' जारी किया गया था. इस गजल के बाद पंकज उधास पूरे देश में गजल संगीत का एक पर्याय बन गए. वहीं, फिल्मों में भी गजल को प्रस्तुत किया जाने लगा. जब संजय दत्त की फिल्म 'नाम' में उनकी लोकप्रिय गजल संगीत 'चिट्ठी आई है.. आई है.. चिट्ठी आई है..' गाया था. उस वक्त इस गाने ने सभी को रुला दिया था. यह गाना सभी की जुबान पर आज भी है .

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
डॉन 3 में स्टंट करती नजर आएंगी कियारा आडवाणी, थाईलैंड मार्शल आर्ट्स की लेंगी ट्रेनिंग!
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में पसरा मातम
'Bade Miyan-Chhote Miyan' Akshay and Tiger went to Lucknow for film promotional, public threw slippers in the event
Next Article
फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ गए 'बड़े मियां-छोटे मियां' अक्षय और टाइगर, पब्लिक ने फेंकी चप्पलें
Close
;