विराट और अनुष्का के बेटे का नाम 'अकाय' का क्या होता है मतलब, जानें

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा है. क्या आपको इस नाम का मतलब पता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विराट और अनुष्का के बेटे का नाम अकाय

Akaay Means: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर एक बार फिर खुशियां आई है. प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटे के जन्म की जानकारी 5 दिन बाद दिया है. यानी उनके बेटे का 'अकाय' जन्म 15 फरवरी 2024 को हुआ है. दोनों ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की खुशी जाहिर करते हुए अपने फैंन्स को बेबी बॉय के जन्म की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बेटे का नाम भी बताया कि उन्होंने बेटे का नाम 'अकाय' (Akaay) रखा है. वहीं, अब लोग जानना चाहते हैं कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय क्यों रखा है और अकाय का मतलब क्या होता है.

बता दें विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का भी यूनिक नेम 'वामिका' रखा था. वहीं, अब बेटे का नाम भी 'अकाय' रख कर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इस नाम का मतलब क्या होता है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Advertisement

अकाय का मतलब

अकाय का मतलब सीधे तौर पर कहें तो 'निराकार' होता है. जो बिना शरीर या काया के हो, काया-रहति, या देह रहित. अकाया का मतलब शरीर धारण न करने वाला यानी अजन्मा. या आकार और रूप से रहित- निराकार कहते हैं. आपको बता दें भगवान शिव को निराकार कहा जाता है. यानी अकाय का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है कि विराट और अनुष्का ने अकाय नाम रखने की क्या वजह है.

Advertisement

विराट और अनुष्का ने फैन्स को दी जानकारी

विराट और अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा, बहुत खुशी है और हमारे दिलों में ढेर सारे प्यार के साथ, हम यह जानकारी आप सभी को बता रहे हैं कि 15 फरवरी को हमने बेबी ब्वॉय अकाय (Akaay) और वामिका के छोटे भाई का दुनिया में स्वागत किया. 

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने प्राइवेसी को लेकर सभी से अनुरोध किया कि आपकी दुआों की आकांक्षा रखते हैं. हम निवेदन करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. प्यार और आभार, विराट और अनुष्का.

बता दें, विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 में हुआ था. वहीं, शादी के बाद साल 2021 में बेटी वामिका का जन्म हुआ था. जबकि 2024 में बेटे अकाय का जन्म हुआ है.

यह भी पढ़ेंः देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस की राजस्थान में हो रही शादी, खुशी से होटल में थिरकते दिखीं, वीडियो वायरल