Asif Khan Wedding: पंचायत वेब सीरीज के 'दामाद जी' ने किया निकाह, फैंस को कराया लेडी लव का दीदार

Asif khan Marriage: शादियों के सीजन में पंचायत के दामाद जी ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा से निकाह कर लिया है. वे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आसिफ खान अपनी गर्लफ्रेंड ज़ेबा के साथ
Instagram

Asif Khan And Zeba Marriage: पंचायत वेब सीरीज के 'दामाद जी' यानी आसिफ खान असल जिंदगी में भी दामाद बन गए हैं.उन्होंने 10 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा से निकाह कर लिया. जिसके बाद उन्होंने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर अपनी लेडी लव को दिखाते हुए जिंदगी के इस नए पड़ाव की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की. आसिफ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने निकाह की पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि Qubool Hai. जिसके बाद उन्हें मैसेज बॉक्स में बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं.

नए जोड़े पर दोस्तों ने खूब लुटाया प्यार

आसिफ क्रीम रंग की शेरवानी पहने दूल्हा बने शेयर की गई इन तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे है. दुल्हन ज़ेबा ने भी अपने खास दिन के लिए हल्के नीले रंग के गहनों के साथ गुलाबी रंग का लहंगा पहना था. जो बेहद कॉम्प्लीमेंट दे रहे है.  तस्वीरों के साथ, आसिफ ने लिखा, "क़ुबूल है. 10.12.24." इंडस्ट्री से उनके प्रशंसकों और दोस्तों, शारिब हाशमी, मौनी रॉय और कई अन्य लोगों ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में दोनों को बधाई दी. इसके साथ ही फैंस ने अपने पसंदीदा सितारे को बधाई दी और नए जोड़े पर ढेर सारा प्यार बरसाया और उनके लिए बुरी नज़र से बचने की दुआएं की. एक यूजर @bhoemiansid4 ने कमेंट्स में कहा कि की, " Bas naraj mat hona apni shadi mein😂."

पंचायत में निभाया है 'दामाद जी' का रोल

वर्क फ्रंट की बात करें तो आसिफ खान आखिरी बार फिल्म ककुड़ा में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम नजर आए थे. उन्होंने पंचायत वेब सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट में गणेश उर्फ ​​'दामाद जी' का किरदार निभाया था. जिसमें वह अपनी शादी के इंतजामों से खुश नहीं थे और हमेशा मुंह बिचकाते रहते थे. लेकिन मुसीबत में वह उनकी मदद के लिए भी आगे आते हैं.

Advertisement

 राजस्थान हैआसिफ खान का पुराना नाता

आसिफ़ खान का जन्म राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक छोटे से कस्बे निम्बाहेड़ा में हुआ था. उनके पिता जे.के. सीमेंट में कर्मचारी थे और उनकी मां हाउस वाइफ रही हैं. उनके दो भाई और एक बहन हैं. 2010 में वे एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए थे. वहां उन्होंने पहले एक होटल में वेटर का काम किया. बाद में एक मॉल में. इसी के साथ कई ऑडिशन भी दिए, जहां उन्हें एक्टिंग सीखने और थिएटर करने की सलाह दी गई. इसके बाद वे सलमान खान की रेडी और अग्निपथ में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर नज़र आए.

यह भी पढ़ें: Allu Arjun Released: जेल से निकलकर घर के लिए रवाना हुए अल्लू अर्जुन, पुष्पा-2 स्टार को हाईकोर्ट ने दी थी जमानत

Advertisement
Topics mentioned in this article