Allu Arjun News: पुष्पा-2 स्टार अल्लू अर्जुन एक रात जेल में बिताने के बाद शनिवार सुबह हैदराबाद सेंट्रल जेल से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए. चंचलगुडा जेल से बाहर निकलते वक्त उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें अल्लू अर्जुन कार की फ्रंट सीट पर बैठकर किसी से फोन पर बात करते हुए नजर आए.
तेलंगाना हाईकोर्ट ने दी थी जमानत
संध्या थिएटर घटना में अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना की एक निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस फैसले को शुक्रवार शाम तेलंगाना हाई कोर्ट में चुनौती दी गई, जिसने उन्हें 50000 रुपये का बांड भरने पर जमानत दे दी. हालांकि, एक्टर को रात जेल में बितानी पड़ी और आज सुबह रिहा कर दिया गया. उनकी रिहाई से पहले हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई थी. अल्लू अर्जुन के ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी भी उन्हें लेने जेल आए थे.
अभिनेता के वकील ने जताई नाराजगी
अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने जमानत मिलने के बावजूद अभिनेता को रात में बाहर नहीं आने देने पर नाराजगी जताई. पत्रकारों से बात करते हुए, अशोक रेड्डी ने कहा, 'उन्हें हाईकोर्ट से एक आदेश की कॉपी मिली, लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने अल्लू अर्जुन को रिहा नहीं किया. उन्हें जवाब देना होगा. यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.'
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. जिसके बाद आज सुबह वो जेल से बाहर आ गए हैं.#AlluArjun | #Pushpa2 pic.twitter.com/Q1Lg6ommDe
— NDTV India (@ndtvindia) December 14, 2024
क्यों गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन?
4 दिसंबर को संध्या थिएटर में पुष्पा-2 मूवी की स्क्रीनिंग हो रही थी. इसी दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन वहां पहुंच गए. अपने फेवरेट स्टार को वहां देख थिएटर में भगदड़ मच गई, जिसमें 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, और उसका बेटा घायल हो गया. इसके बाद मृतक महिला के पति ने 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था. 8 दिसंबर को पुलिस ने थिएटर मालिक, महाप्रबंधक और सुरक्षा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था. 12 दिसंबर को पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई.
ये भी पढ़ें:- कौन थी वह महिला जिसकी मौत के लिए अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, क्या हुआ था उसके साथ?