
Allu Arjun Net Worth: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय टॉप सुर्खियों में हैं. जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 ने एक हफ्ते में हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि अल्लू अर्जुन वर्तमान में गिरफ्तार होने की वजह से मीडिया में छाए हुए हैं. दरअसल, अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा-2 की प्रीमियर में हैदराबाद के संध्या थिएटर में पहुंचे थे. लेकिन यहां अल्लू अर्जुन के फैन्स की इतनी भीड़ लग गई कि यहां भगदड़ हो गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लेकिन अब उन्हें जमानत भी मिल गई है.
अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज करने वाले मृतक महिला के पति ने कहा है कि वह केस वापस लेने को तैयार हैं. महिला के पति ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है. इसमें अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो जाएंगे, उन्हें नहीं पता था. अब वह अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हो गए हैं.
अल्लू अर्जुन ने किया था मुआवजे का ऐलान
घटना के बाद अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने हैदराबाद में हुई घटना को लेकर दुख जाहिर किया था. उन्होंने कहा ऐसी उम्मीद नहीं थी. सुकर दुख हुआ कि एक परिवार घायल हो गया और रेवती नाम की महिला की चोट लगने से मौत हो गई. अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये सहायता देने की बात कही और कहा कि मैं कुछ समय बाद परिवार से खुद जाकर मिलूंगा.
अल्लू अर्जुन के पास कितनी है संपत्ति
अल्लू अर्जुन तेलुगु सिनेमा के सुपर स्टार है. उन्होंने दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी है. जिसमें पुष्पा और पुष्पा-2 उनकी बेस्ट फिल्में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की कुल अनुमानित संपत्ति 460 करोड़ रुपये है. अल्लू अर्जुन के पास बेंगलुरु में आलीशान हवेली है जिसमें उनका परिवार रहता है. साथ ही हैदराबाद में जुबली हिल्स में आलीशान बंगला है. इनकी कीमत करोड़ों में हैं. इसके साथ ही हैदराबाद में जुबली हिल्स में ही अमेरिकी स्पोर्ट्स बार और रेस्टोरेंट सीरीज बफेलो वाइल्ड विंग्स की फ्रेंचाइजी के मालिक हैं.
अल्लू अर्जुन हैदराबाद में अल्लू स्टूडियो को साल 2022 में लॉन्च किया था जबकि 2023 में अल्लू अर्जुन ने अमीरपेट में AAA सिनेमाज खोला. जबकि मुंबई में भी उन्होंने 2बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है. अल्लू अर्जुन के पास प्राइवेट जेट भी है.
अल्लू अर्जुन के पास लग्जरी कार और वैनिटी वैन
BMW X6M
Jaguar xj l
Hummer h2
Mercedes GLE 350d
Volvo XC90 T8 Excellence
Range rover
vanity van
यह भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, कोर्ट ने दिया था 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश