
Allu Arju in Judicial Custody: अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी. हालांकि इसके बाद अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत भी मिल गई है. अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. दरअसल, साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अचानक से Puspa-2 के प्रीमियर में पहुंचे थे, जहां भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई. इसमें अल्लू अर्जुन को आरोपी बनाया गया है. इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया था. अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. वहीं अल्लू अर्जुन को कोर्ट में भी पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
अल्लू अर्जुन पर जो आरोप लगा है वह घटना बीते 4 दिसंबर को हुई थी. जब हैदराबाद में स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा-2 फिल्म की प्रीमियर चल रही थी. वहीं अल्लू अर्जुन बिना किसी सूचना के संध्या थिएटर पहुंच गए थे. ऐसे में सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैन्स की भीड़ जमा हो गई थी. इस बीच लोगों में ओटोग्राफ लेने के लिए थक्का-मुक्की भी होने लगी. तभी वहां भगदड़ मच गई. घटना में कई लोग जख्मी हो गए थे. जबकि एक महिला की इसी भीड़ में मौत भी हो गई.
अल्लू अर्जुन पर हत्या का आरोप
अल्लू अर्जुन को अब उस महिला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. वहीं कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन किसी सूचना के बगैर वहां पहुंच गए, इस वजह से वहां लोगों की भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. क्योंकि वहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से तैनात नहीं थी. ऐसे में अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक महिला के पति की शिकायत पर 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.
संध्या थिएटर ने जारी किया लेटर
इस घटना के बाद संध्या थिएटर की ओर से एक जारी किया गया लेटर भी सामने आया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने पुष्पा-2 के प्रीमियर को लेकर पुलिस को सूचना दी थी. इसमें सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये. जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें थिएटर से किसी तरह की प्रीमियर की जानकारी और अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी नहीं दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ कितनी है? आधा दर्जन लग्जरी कार से लेकर प्राइवेट जेट और रेस्तरां के हैं मालिक
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की एंबेसडर बनना चाहती है ये खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस, जयपुर से है सालों पुराना नाता