Bhagyashree In Jaipur: बॉलीवुड की पसंदीदा फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री इन दिनों गुलाबी नगरी जयपुर में हैं. उन्हें इस शहर का गुलाबी रंगत बेहद पसंद आ रही है. हाल ही में उन्होंने पिंक सिटी को लेकर एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने राजस्थान के प्रति अपने प्यार का जिक्र किया है. इस रील में वह कहती नजर आ रही हैं कि शादियों का सीजन चल रहा है और इस दौरान वह सिर्फ शादी अटेंड करने के लिए लगातार दो से तीन बार जयपुर आने वाली हैं.
राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर बनने की रखी ख्वाहिश
अपने इंस्टा अकाउंट पर रील शेयर करते हुए उन्होंने जयपुर को बेस्ट शहर का खिताब दिया है. वे यहां के होटलों की मेहमाननवाजी से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि इनमें हाई क्लास फैसिलिटी उपलब्ध हैं. जयपुर में सेंट जॉर्ज सर्किल से लेकर विधानसभा तक की सजावट देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे हर रोज नई-नवेली दुल्हन की तरह सजाया जाता है. डेढ़ मिनट के इस वीडियो में वे अपने फैन्स से राजस्थान घूमने की अपील भी करती नजर आईं और कहा कि राजस्थान आना मत भूलना. साथ ही अपनी इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वे खुद राजस्थान के पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर बनना जाती हैं. उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान उनका ससुराल भी है. इसलिए उन्हें यहां से खास लगाव है.
भाग्यश्री का जयपुर कनेक्शन
भाग्यश्री कहती हैं कि राजस्थान उनका ससुराल है. उनका ट्रैवल डायरीज नाम से यूट्यूब चैनल है जिस पर वह अक्सर राजस्थान से जुड़ी अपनी यात्राओं के वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसमें वह रेगिस्तान के प्रति अपने प्यार को दिखाती हैं. इस रील में उन्होंने अपने ब्लॉग में उदयपुर की गलियों और उसके किलों को भी दिखाया है और हमें इसके इतिहास से रूबरू कराया है.
कौन है बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री
भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में एक राजसी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम विजयसिंहराव माधवराव पटवर्धन है जो वर्तमान में सांगली के राजा हैं. भाग्यश्री पटवर्धन एक अभिनेत्री हैं. उन्होंने फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके को-स्टार सलमान खान थे. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. हिंदी सिनेमा के साथ-साथ उन्होंने कन्नड़, मराठी, तेलुगु और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, पुष्पा-2 के स्टार को ऐसे पकड़ कर ले गई हैदराबाद पुलिस