
Allu Arjun Arrested: ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को शुक्रवार दोपहर हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने गिरफ्तार कर लिया. चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन से एक टीम अभिनेता को गिरफ्तार करने के लिए आज जुबली हिल्स स्थित उनके घर पहुंची थी, जो अभिनेता के पिता अल्लू अरविंद और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में उन्हें लेकर पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हो गई.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का कारण
यह गिरफ्तारी 4 दिसंबर को संध्या थिएटर (Sandhya Theater) में पुष्पा-2 मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में की गई है, जिसमें 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी, और उसका बेटा घायल हो गया था. उस वक्त थिएटर में अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे. इसीलिए मृतक महिला के पति की शिकायत पर 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.
#AlluArjun taken in custody for the enquiry of #Pushpa2TheRule incident happened in Sandhya theatre😲🚨pic.twitter.com/Aug6gCk2RO
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) December 13, 2024
बिना जानकारी दिए थिएटर पहुंचे थे अभिनेता
8 दिसंबर को पुलिस ने थिएटर मालिक, महाप्रबंधक और सुरक्षा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था. FIR में अल्लू अर्जुन का भी नाम था. लेकिन 11 दिसंबर को अभिनेता ने FIR को रद्द करने के आदेश की मांग करते हुए तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं पुलिस की मानें तो थिएटर प्रबंधन या अभिनेता की टीम को इस बात की कोई सूचना नहीं थी कि वे थिएटर का दौरा करेंगे. थिएटर प्रबंधन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा को लेकर कोई अतिरिक्त प्रावधान नहीं किया था.
पीड़ित परिवार को अल्लू अर्जुन ने दिए 25 लाख रुपयेअल्लू अर्जुन ने 6 दिसंबर को मृतक के परिवार के लिए 25 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की और कहा कि वह इस हादसे से बहुत दुखी हैं. अभिनेता ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और हर संभव सहायता करेंगे. अल्लू अर्जुन ने उस लड़के के मेडिकल खर्च का ख्याल रखने का भी वादा किया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.