Allu Arjun Arrest Case: तेलुगू फिल्मों के दिग्गज सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सारे देश में सरगर्मी है. तीन साल पहले आई फिल्म पुष्पा से से दक्षिण भारत के अभिनेता को पूरे भारत में पहचान मिली थी. हाल ही में आई पुष्पा फिल्म के सीक्वेल ‘पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. लेकिन फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद ही अल्लू अर्जुन दूसरी वजह से चर्चा में आ गए हैं. हैदराबाद में पुलिस ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी हुआ. हालांकि इसके बाद ही अल्लू अर्जुन को अंतरिम बेल भी मिल गई है. अर्जुन अल्लू की गिरफ्तारी उनकी एक महिला फैन की मौत के मामले में हुई थी.
पुष्पा 2 के प्रीमियर पर भगदड़
पिछले सप्ताह 4 दिसंबर को पुष्पा 2 का हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर हुआ था. इस स्पेशल शो के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना समेत फिल्म के दूसरे कलाकार आए. तब वहां उनकी झलक पाने के लिए बहुत बड़ी संख्या में थिएटर के बाहर प्रशंसक जुट गए थे.
प्रीमियर के बाद जैसे ही कलाकार बाहर निकले प्रशंसकों की भीड़ बेकाबू हो गई और अल्लू अर्जुन की झलक पाने के लिए आगे बढ़ आई जिससे भगदड़ मच गई. इस इस भगदड़ में रेवती नाम की 39 साल की एक महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
रेवती अपने दो बेटों के साथ फिल्म देखने गई थी. भगदड़ के बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों ने बचाने की कोशिश की थी लेकिन उसकी मौत हो गई. उनके बेटे को तत्काल एक सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया.
महिला के पति की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
इस खबर के बाद अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो संदेश जारी किया और कहा कि "वह और पुष्पा की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी रहेगी." वीडियो में अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को 24 लाख रुपए की मदद देने की भी बात की और कहा कि वह उनके घायल बेटे का मेडिकल खर्च भी उठाएंगे.
महिला की मौत के बाद उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज की और आरोप लगाया कि अभिनेता और थिएटर के प्रबंधकों ने लापरवाही बरती और पुलिस को इस स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी नहीं दी. इसी मामले में अब अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि मृतक महिला रेवती के पति ने कहा है कि वह अब अपनी शिकायत वापस लेना चाहते हैं. महिला के पति भास्कर ने कहा है कि "मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. मुझे गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था. अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की मौत हुई."
ये भी पढ़ें-
अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, जेल में कटेगी रात
Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, पुष्पा-2 के स्टार को ऐसे पकड़ कर ले गई हैदराबाद पुलिस