Ramayan Part-1 Starcast: दंगल फेम डायरेक्ट नितेश तिवारी रामायणः पार्ट-1 की स्टारकास्ट कंफर्म हो गई है. रामायण पर रामानंदर सागर की कालजयी रामायण को टक्कर देने के लिए नितेश तिवारी ने भगवान राम और भगवान हनुमान और रावण के किरदारों के लिए लगभग कॉस्टिंग कर ली है, लेकिन पवनपुत्र हनुमान की भूमिका के लिए सनी देओल की कॉस्टिंग सुर्खियां बन गई है.
सूत्र बताते हैं कि पर्देर पर हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल काफी एक्साइटेड भी हैं. सनी देओल हनुमान की भूमिका को दैवीय मानते हैं, जिसको पर्दे पर जीवंत बनाने के लिए सनी देओल कोई कोर कसर नहीं छोड़ा नहीं चाहेंगे. उनका कहना है कि यह तो भगवान की खुद सेट की गई स्टार कास्ट है.
रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशिक ने भगवान हनुमान के रोल के लिए सनी देओल को कॉस्ट करना चाहते थे, जिसके लिए वो लगातार सनी देओल के साथ बातचीत कर रहे थे और हनुमान का किरदार पर्दे पर निभाने के लिए सनी देओल ने करीब चार महीने का वक्त लिया और अब कंफर्म कर दिया है.
सनी देओल के हनुमान की भूमिका स्वीकारने के बाद दुनियाभर के दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा हो गई है. सनी देओल के बाद अब नितेश तिवारी की रामायण के अन्य किरदारों के लिए भी कलाकारों के चयन की कंफर्फेशन की लिस्ट भी सामने आ गई है. इनमें सीता, रावण और कैकेयी का नाम शामिल हैं.
मेकर्स को भी यकीन है कि दारा सिंह के बाद सनी देओल ही हैं जो आज के समय में भगवान हनुमान का पर्याय बनेंगे. स्वर्गीय दारा सिंह ने रामानंद सागर कृति कालजयी रामायण में भगवान हनुमान के रोल को जीवंत कर दिया था. उन्होंने हनुमान के किरदार को भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की तरह जीवंत कर दिया था.
ये भी पढ़ें-2024 में बॉलीवुड फिल्मों में दिखेगी 10 नई जोड़ी, ये हॉट जोड़ी पहली बार पर्दे पर करेंगी रोमांस