Zakir Hussain Health Update: रविवार की रात को मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबर आई. इसके बाद राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह समेत कई नेताओं ने दुख प्रकट किया. हालांकि, उनके परिवार, अस्पताल या सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि जाकिर हुसैना को हार्ट संबंधी दिक्कत के बाद अमेरिकी में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां पर आईसीयू में इलाज चल रहा था.
2 सप्ताह से अस्पताल में थे भर्ती
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तबला वादक हुसैन की मैनेजर निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को ब्लड प्रेशन की समस्या थी. वह पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे. महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत और दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई.
Official confirmation from family, hospital or the consulate in San Fransisco (where there are reports he is undergoing health checkups) is still awaited. https://t.co/ZbW7c3yEDP
— ANI (@ANI) December 15, 2024
जाकिर हुसैन ने अपने करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे. भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
जाकिर हुसैन ने की फिल्मों में एक्टिंग
तबला वादक जाकिर हुसैना 1951 में मुंबई में पैदा हुए थे. महज 12 साल की उम्र से उन्होंने अपने तबले की आवाज़ से संगीत की दुनिया में जादू बिखेरना शुरू कर दिया था. कहा जाता है कि जाकिर हुसैन ने अपनी पहली परफॉर्मेंस के लिए 5 रुपये लिए थे. उन्होंने तबले के साथ फिल्मों में एक्टिंग भी की.
हुसैना ने कथक डांसर और टीचर एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया और उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन ने 'साज़', 'हीट एंड डस्ट' सहित कुछ फ़िल्मों में भी अभिनय किया. उनकी सबसे हालिया फ़िल्म 'मंकी मैन' 2024 में रिलीज़ हुई.
यह भी पढ़ें-
जयपुर के कोचिंग सेंटर में जहरीली गैस से एक दर्जन छात्राएं बेहोश, REET की चल रही थी क्लास