अंजीर है गुणों के खजाने से भरपूर, सूखने के बाद बन जाता है ये फल बीमारियों की दवा!

अंजीर में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें कई विटामिन पाए जाते हैं. इसके साथ कॉपर, सल्फर और क्लोरिन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से आप कई तरह के बीमारियों को आप दूर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अंजीर खाने के फायदे

Figs Benefits: अंजीर एक फल होता है आपके इसके बारे में सुना होगा इसे देखा भी होगा. हालांकि, इसे सभी लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं. क्योंकि ये फल काफी महंगा होता है. वहीं, सभी को खाने में भी ज्यादा अच्छा नहीं लगता है. हालांकि, अंजीर को कुछ लोग बीमारियों को दूर भगाने के लिए जरूर इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि ये एक ऐसा फल है जो सूखने के बाद ये कई बीमारियों के मर्ज की दवा बन जाता है. सूखा अंजीर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

अंजीर में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें कई विटामिन पाए जाते हैं. इसके साथ कॉपर, सल्फर और क्लोरिन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से आप कई तरह के बीमारियों को आप दूर कर सकते हैं.

Advertisement

हड्डियों को मजबूत करता है अंजीर

अंजीर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम भी पाया जाता है. जो हड्डियों को मजबूत बनाने में काफी कारगर साबित होता है. अंजीर के नियमित सेवन से आपकी हड्डियों को मजबूती तो मिलती ही है इसके साथ ही आपके हड्डियों के जोड़ों को भी स्वस्थ रखता है. जोड़ों के दर्द की शिकायत इससे कम होती है.

Advertisement

कब्ज से मिलता है निजात

अंजीर के खाने से आपको कब्ज की समस्या से भी निजात मिल सकता है. जिन लोगों को कब्ज की बहुत ज्यादा समस्या होती है उनके लिए ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो एक प्राकृतिक औषधि की तरह काम करता है. 

Advertisement

खून की समस्या होती है दूर

अंजीर के सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल अच्छा बना रहता है. रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा सही होना जरूरी है. इससे खून की कमी नहीं होती है और खून की कमी से होने वाली बीमारियों से भी आपको दूर रखता है.

शुगर की बीमारियों से भी रखता है दूर

अंजीर के सेवन से शरीर में बल्ड शुगर आसानी से नियंत्रित होता है. ऐसा इसलिए की अंजीर में प्रचुर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है. जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में फायदेमंद होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Topics mentioned in this article