विज्ञापन
Story ProgressBack

Happy Hypoxia: कोरोना के बाद भी शरीर में हो रही ऑक्सीजन की कमी, लेकिन सांस लेने में नहीं होती दिक्कत, डॉक्टर्स ने किया अलर्ट

कोरोना के दौरान जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल डाउन गया था, उनमें से प्रत्येक 100 में 6-7 लोगों की बॉडी में इसका असर देखने को मिल रहा है.

Happy Hypoxia: कोरोना के बाद भी शरीर में हो रही ऑक्सीजन की कमी, लेकिन सांस लेने में नहीं होती दिक्कत, डॉक्टर्स ने किया अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर.

What is Happy Hypoxia: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार शाम अपनी 'एक्स' पोस्ट में कोरोना मरीजों (Corona Patients) को हो रही हैप्पी हाइपोक्सिया (Happy Hypoxia) नाम की बीमारी का जिक्र किया, जिसके बाद लोग ये पूछने लगे कि ये क्या है, और इससे बचाव कैसे करें? चलिए जानते हैं ये क्या बीमारी है, इसके क्या लक्षण हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है...

हैप्पी हाइपोक्सिया क्या है?

ताजा शोध से पता चला है कि कोविड के दौरान और उसके बाद भी शरीर में ऑक्सीजन लेवल में कमी हो सकती है, जिसे "हैप्पी हाइपोक्सिया" कहा जाता है. कई बार मरीज को इसका पता भी नहीं चलता क्योंकि इससे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन अगर समय रहते इसका निदान न किया जाए तो यह बेहद खतरनाक, हानिकारक और जानलेवा हो सकता है. अगर आपको शरीर में कोई परेशानी महसूस हो तो अपना ऑक्सीजन लेवल जांचते रहें. आजकल कई तरह के वायरल संक्रमण फैल रहे हैं, इसलिए डॉक्टर भी मरीजों को नियमित समय अंतराल में ऑक्सीमीटर का उपयोग करके ऑक्सीजन स्तर मापने की सलाह देते हैं.

मिर्गी के दौरे जैसी तकलीफ

जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. रोहिताश गुर्जर ने बताया कि कोविड के बाद लोगों में ऑक्सीजन लेवल कम होने के मामले सामने आ रहे हैं. जिनका कोरोना के दौरान ऑक्सीजन लेवल डाउन गया था, उनमें से प्रत्येक 100 में 6-7 लोगों की बॉडी में इसका असर देखने को मिल रहा है. कोरोना पर हुए शोध के अनुसार, जिसके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, उसे कोई तकलीफ नहीं होती है. लेकिन अचनाक कई बार साइलेंट अटैक या ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी के चलते मिर्गी के दौरे आने जैसी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इसे "हैप्पी हाइपोक्सिया या साइलेंट हाइपोक्सिया" कहते है.

कैसे कर सकते हैं बचाव?

इससे बचाव के बारे में जानकारी देते डॉ. गुर्जर बताते हैं कि जिन मरीजों को कोरोना हुआ था और उस दौरान उनके कंग्स डैमेज हुए हों या ऑक्सीजन डाउन गया था तो उन्हे समय-समय पर अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच करनी चाहिए. ताकि मरीज को अपने शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर जानकारी मिल सके. अगर ऑक्सीजन का लेवल 90 से नीचे जाता है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. एक बार जो मरीज इसकी चपेट में आ जाते हैं उसे डॉक्टर्स की निगरानी में करीब 4 से 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है. इसीलिए कोरोना वायरस से पूर्व में संक्रमित हुए खासकर बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चाकू के हमले से जख्मी था दिल, ऑपरेशन के दौरान मरीज को आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान
Happy Hypoxia: कोरोना के बाद भी शरीर में हो रही ऑक्सीजन की कमी, लेकिन सांस लेने में नहीं होती दिक्कत, डॉक्टर्स ने किया अलर्ट
Dangal Actress Suhani Bhatnagar who played young Babita Phogat dies at 19 due to Wrong Treatment
Next Article
Suhani Bhatnagar Passes Away: 'दंगल' गर्ल सुहानी भटनागर का मात्र 19 साल की उम्र में निधन, गलत ट्रीटमेंट के कारण गई यंग एक्ट्रेस की जान
Close
;