गृह मंत्री अमित शाह के फेक वायरल वीडियो मामले के तार जयपुर से जुड़े, दर्ज हुई FIR

गृह मंत्री अमित शाह के फेक वायरल वीडियो को लेकर जयपुर के साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: हाल ही में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो वायरल हुआ था. जिसे लेकर दावा किया गया था कि इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. इस दौरान इसके तार अब जयपुर से भी जुड़ गए हैं. यही वजह है कि अब इस मामले में जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार (29 अप्रैल) को जयपुर के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 465, 171 सी और सूचना तकनीकी अधिनियम की धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisement

राजेंद्र सिंह शेखावत और अजय विजयवर्गीय ने दर्ज करवाया मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत और सोशल मीडिया विभाग के सह संयोजक अजय विजयवर्गीय की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया मंच 'एक्स' और फेसबुक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है.

Advertisement

बयान में शेखावत ने कहा कि उपयोगकर्ता ने शाह के वीडियो को एडिट करके उसके जरिये एक जाति समुदाय को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है और इससे लोकसभा चुनाव के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है.

Advertisement

विजयवर्गीय के अनुसार एक उपयोगकर्ता ने वीडियो में छेड़छाड़ करके केंद्रीय गृह मंत्री शाह के बयान को आरक्षण समाप्त करने वाला बताया और इसे वायरल कर दिया.

जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ राजनेताओं ने आरक्षण को लेकर संविधान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा दावा, बोले- बदलाव की आहट महसूस...

Topics mentioned in this article