Delhi Assembly Elections Voting 2025: राजधानी की 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में यमुना के प्रदूषित पानी, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों जैसे मुद्दे सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एक बार फिर वापसी की उम्मीद से चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस और भाजपा दिल्ली की सत्ता में लौटने की जद्दो जहद कर रहे हैं. कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है, लेकिन भाजपा तो कई सालों से राज्य की सत्ता से बाहर है. ऐसे में सभी दल अपना-अपना ज़ोर लगा रहे हैं.
चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियां और 35,000 से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. शहर में लगभग 3000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस ड्रोन के जरिए भी निगरानी रख रही है ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए.
Delhi Assembly Elections Voting 2025 Update: राष्ट्रपति ने डाला वोट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
"President Droupadi Murmu voted in the Delhi Legislative Assembly elections 2025. The President cast her vote at the polling station in Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya inside Rashtrapati Bhavan complex," posts (@rashtrapatibhvn). pic.twitter.com/oHC5DxT9KB
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
Delhi Assembly Elections Voting 2025 Update: AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR
AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, "हमें शिकायत मिली थी कि MCC का उल्लंघन किया गया है. जब हमने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कार्रवाई की गई और FIR दर्ज की गई.
#WATCH दिल्ली: दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, "अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात हैं। लगातार पैदल गश्त जारी है... मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, स्थिति सामान्य है..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR पर उन्होंने कहा, "हमें शिकायत मिली थी कि MCC का… pic.twitter.com/I7Tv3QYr33
Delhi Assembly Elections Voting 2025 Update: यह चुनाव नहीं धर्मयुद्ध है- आतिशी
अतिशी ने कहा, "ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है''#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, "ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है... एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी… https://t.co/O549DJnHTq pic.twitter.com/wW7ohOVQ5r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
Rahul Gandhi Voted In Delhi: राहुल गांधी ने डाला वोट
VIDEO | Delhi Assembly Election 2025: Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi (@RahulGandhi) leaves from a polling booth after casting vote.#DelhiElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/l8jBIfEARn
Delhi Assembly Elections Voting 2025 Update: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट
VIDEO | Delhi Elections 2025: External Affairs Minister S Jaishankar (@DrSJaishankar) casts vote at NDMC School of Science and Humanities, Tughlaq Crescent.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/gdIoe4qukc
Delhi Assembly Elections Voting 2025 Update: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने के लिए मतदान किया.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने के लिए मतदान किया.
Delhi Assembly Elections Voting 2025 Update: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने डाला वोट
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे(उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास चाहते हैं. लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है. हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था लेकिन हम पीछे रह गए. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे''
Delhi Assembly Elections Voting 2025 Update: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने अपना वोट डाला
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मयूर विहार-1 में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी. दिल्ली की जनता दिल्ली को विकसित राजधानी बनाने के लिए वोट करेगी.
Manish Sisodia: दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें-मनीष सिसोदिया
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे। मैंने प्रार्थना की है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाए और हम हर तरह से दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें''
Parvesh Verma New Delhi: यमुना के घाट पर पूजा करने पहुंचे प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम आज यमुना मैया के घाट पर आए हैं, हमने यहां पूजा की और आशीर्वाद मांगा कि दिल्ली में एक अच्छी सरकार बनें. हमारी बड़ी प्राथमिकता होगी यमुना मैया को साफ कर एक अच्छा घाट बनाना...मैं उनके(अरविंद केजरीवाल) लिए यही कहना चाहता हूं कि 11 साल का उन्हें मौका मिला लेकिन दिल्ली की जनता आज समझ चुकी है कि सब झूठ और फरेब था और उनके साथ धोखा हुआ.
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "हम आज यमुना मैया के घाट पर आए हैं, हमने यहां पूजा की और आशीर्वाद मांगा कि दिल्ली में एक अच्छी सरकार बनें। हमारी बड़ी प्राथमिकता होगी यमुना मैया को साफ कर एक अच्छा घाट बनाना... मैं उनके(अरविंद… pic.twitter.com/MifNLGGZGS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
Sandeep Dixit Congress: मैं चाहता हूं कि हर कोई वोट करे- दीक्षित
नई दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर कोई वोट करे और उसे वोट दे जो उनके हिसाब से उनकी उम्मीदों, आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा. मैं लोगों से कहूंगा कि विकास के लिए, अच्छी दिल्ली के लिए वोट करें.
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मैं चाहता हूं कि हर कोई वोट करे और उसे वोट दे जो उनके हिसाब से उनकी उम्मीदों, आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। मैं लोगों से कहूंगा कि विकास के लिए, अच्छी दिल्ली के लिए वोट करें..." https://t.co/GnFk2JdQur pic.twitter.com/ZI3SZn8WyD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025