Diwali Holiday List: अक्टूबर का महीना त्यौहारों का होता है. इस दौरान नवरात्र शुरू होने के साथ ही दीपावली तक मार्केट में रौनक देखने को मिलती है. त्यौहार के चलते अक्टूबर और नवंबर में छुट्टियों की भरमार होती है. पहले नवरात्र, दशहरा पर छुट्टी, उसके बाद दीपावली पर छुट्टी रहती है. सरकार की तरफ से भी हर साल छुट्टी को लेकर कैलेंडर जारी किया जाता है. सरकारी कैलेंडर के मुताबिक, इस बार दीपावली पर लगातार 4 दिन छुट्टी पड़ रही है. स्कूल-कॉलेज 31 अक्टूबर से 03 नवंबर तक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेज, बैंक बंद
दरअसल, इस बार दीपावली को लेकर अभी भी कंफ्यूजन है. देश के कुछ हिस्सों में दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है तो कहीं 01 नवंबर को मनाई जा रही है. हालांकि, 31 अक्टूबर को देशभर में दीपावली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. 31 अक्टूबर को ही बैंक में भी दीपावली की छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में दीपावली की छुट्टी 31 अक्टूबर को ही है. इसके अलावा 02 नवंबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी और 03 नवंबर को भैया दूज के साथ रविवार पड़ रहा है.
राजस्थान में 01 नवंबर को भी छुट्टी घोषित
ऐसे में 31 अक्टूबर, 02 नवंबर और 03 नवंबर की छुट्टी पहले से घोषित है. अब राजस्थान में राजभवन की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि दीपावली महापर्व (दीपोत्सव) के उपलक्ष्य में राज्य में 01 नवंबर (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. यह छुट्टी का आदेश राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए हैं. राजभवन की ओर से 01 नवंबर को छुट्टी का आदेश जारी होने से अब लगातार 04 छुट्टियां पड़ रही हैं.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान में कई पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल
दीपावली पर 11 हजार से अधिक गरीबों के चेहरे खिले, PM Gramin Awas Yojana के तहत आशियाने की पड़ी नींव