Election Results 2023 Live Updates: प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना लगभग अंतिम चरण पर और चारों राज्यों की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो चुकी है. कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में बीजेपी ने वापसी कर ली है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने दुबारा सरकार बनाने जा रही है. लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जाने वाले इस चुनाव में हिंदीपट्टी की तीनों राज्यों में भाजपा को जीत मिली. यहां मोदी मैजिक काम कर गया. जो 2024 के चुनाव में बीजपी के लिए टॉनिक का काम करेगी. हालांकि तेलंगाना ने कांग्रेस की लाज बचा ली. यहां के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हार का सामना करना पड़ा.
के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना में ‘हैट्रिक' लगाने की उम्मीद कर रही है. ज्यादातर ‘एग्जिट पोल' (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में मध्य प्रदेश में भाजपा को आगे बताया गया है और राजस्थान में कांटे के मुकाबले की संभावना व्यक्त की गई है जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया. मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई.
राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव हुआ था. इस राज्य में सोमवार को मतगणना होगी. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. मई में कर्नाटक में भाजपा को सत्ता से हटाने के बाद कांग्रेस की नजर मध्य प्रदेश और तेलंगाना में जीत पर है और वह राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है. इन चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन से विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए ‘इंडिया' गठबंधन बनाया गया है. भाजपा गुजरात की जीत की लय को मध्य प्रदेश में दोहराने की कोशिश कर रही है. गुजरात में भाजपा 1998 से शासन कर रही है. मध्य प्रदेश में चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. भाजपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी जीत हासिल करने की उम्मीद कर रही है और वह लोकसभा चुनाव से पहले हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पकड़ फिर से हासिल करना चाहती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को विश्वास जताया कि राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलेगा. ठाकुर ने जयपुर में कहा, ‘‘कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है. कल केवल नतीजे आने बाकी हैं. जनता जो एक अच्छी सरकार चाहती थी वह भाजपा सरकार बनाएगी.'' कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि पार्टी चारों राज्यों में जीत हासिल करेगी. मतगणना की पूर्व संध्या पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि हम (कांग्रेस) राजस्थान सहित चार राज्यों में सरकार बनाएंगे और मिजोरम में एक संयुक्त सरकार बनाई जायेगी.” इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शनिवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया है कि उन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को कर्नाटक के विभिन्न रिसॉर्ट और होटल में ठहराने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. शिवकुमार उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि कांग्रेस आलाकमान ने उनसे ‘खरीद-फरोख्त' को रोकने के लिए अगस्त 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान गुजरात के 44 विधायकों के लिए की गई व्यवस्था की तरह फिर से प्रबंध करने के लिए कहा है. शिवकुमार ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी ने ना तो मुझे कोई जिम्मेदारी दी और ना ही मुझे कॉल किया. मुझे विश्वास है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे.'' तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीआरएस उनके उम्मीदवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. ...
मध्यप्रदेश..अधिकारियों ने बताया सभी 230 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी ‘‘भारी बहुमत'' के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर ‘‘पूरा भरोसा'' है. राज्य की 230 सीट में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्यमंत्री चौहान (बुधनी सीट से) और कमल नाथ (छिंदवाड़ा) के अलावा तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी विधानसभा चुनाव लड़ा हैं. इंदौर-1 से चुनाव लड़ने वाले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के तीन लोकसभा सदस्यों - राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक की चुनावी किस्मत का भी कल फैसला होगा. राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराये गये थे. ....राजस्थान...
राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर हुए मतदान में वोटों की गिनती रविवार को की जाएगी. इन सीट पर 1800 से अधिक उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है. बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से इस राज्य में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदल जाती है... एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर मतपत्र और 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. ....छत्तीसगढ़...
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतों की गिनती होगी और प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी. राज्य में चुनाव और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया, ‘‘राज्य के सभी 33 जिलों, खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.'' राज्य विधानसभा की 90 सीट के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘सभी 90 सीट के लिए 33 जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.'' उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों का फैसला होगा. मुख्यमंत्री बघेल के प्रतिनिधित्व वाली पाटन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री के दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी मैदान में हैं. उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव ने कहा, ‘‘हमने अपना आकलन किया है और हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.'' ...तेलंगाना..
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव, उनके बेटे और सरकार में मंत्री के. टी. रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवनाथ रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंडी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं. बीआरएस ने राज्य की सभी 119 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चुनाव पूर्व समझौते के तहत भाजपा और जनसेना ने क्रमश: 111 और आठ सीट पर चुनाव लड़ा है. वहीं, कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम नौ विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में थी. केसीआर (चंद्रशेखर राव) दो विधानसभा क्षेत्रों-गजवेल व कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि रेवंत रेड्डी-कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने अपने विधायक एटाला राजेंदर को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से भी मैदान में उतारा, जहां से वह मौजूदा विधायक भी हैं. तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए चुनाव में कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था.
प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना लगभग अंतिम चरण पर और चारों राज्यों की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो चुकी है. कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में बीजेपी ने वापसी कर ली है और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने दुबारा सरकार बनाने भर की बढ़त बना ली है. तीन राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था. इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके जनता को बधाई दी.
चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले।
- Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 3, 2023
मैं...
तीन राज्यों में शानदार जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को बधाई देते हुए लिखा कि यह जीत प्रधानमंत्री पर जनता के विश्वास की जीत है.
छत्तीसगढ़ के जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है।
- Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। @BJP4CGState के हमारे सभी कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री...
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2023
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
My dear sisters and brothers of Telangana,
- Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
Thank you for your support to the @BJP4India. Over the last few years, this support has only been increasing and this trend will continue in the times to come.
Our bond with Telangana is unbreakable and we will keep working for the...
जनता-जनार्दन को नमन!
- Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों...
राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना अब लगभग अंतिम दौर है. ऐसे में तस्वीर साफ हो गई है कि इन राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है. अभी तक के आंकड़ों पर नजर डाले तों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने के आकड़ें को पार करती दिख रही है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है.
#WATCH | Rajasthan BJP president CP Joshi, Union minister and BJP leader Gajendra Singh Shekhawat and other party leaders celebrate at the party office in Jaipur as the party heads towards a landslide victory in the state. pic.twitter.com/VaLcHQAifP
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीत गई हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, राजे ने 53,193 मतों से जीत दर्ज की.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी 71,368 मतों से जीतीं: निर्वाचन आयोग.
#WATCH | #RajasthanElections2023 | BJP MP and candidate from Jhotwara, Rajyavardhan Singh Rathore says, "I thank PM Modi - who is our leader and inspiration - BJP workers, people of Jhotwara and Rajasthan who gave me this opportunity to serve Rajasthan after being elected as an... pic.twitter.com/UWXk0tm8jZ
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की, क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं पर एक बार फिर भरोसा जताया था जो पिछली सरकार में मंत्री थे और चुनाव हार गए थे. राज्य में जारी मतगणना के रुझानों में इनमें से पांच उम्मीदवार आगे हैं. पिछली भाजपा सरकार के पांच मंत्री जो 2018 का विधानसभा चुनाव हार गए थे और इस बार पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया था, वह रुझानों में अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार भैयालाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), अमर अग्रवाल (बिलासपुर), राजेश मूणत (रायपुर शहर पश्चिम), केदार कश्यप (नारायणपुर) और दयालदास बघेल (नवागढ़) भाजपा के वे वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं जो 2018 विधानसभा चुनाव हार गए थे लेकिन इस बार पार्टी ने फिर उनपर भरोसा जताया था. ये नेता कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा के दो अन्य नेता और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे (भिलाई नगर) और महेश गागड़ा (बीजापुर) को पिछला चुनाव हारने के बावजूद इस बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया था, वे अपनी-अपनी सीट पर पीछे हैं. राज्य में भाजपा के 13 विधायकों में से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर शहर दक्षिण), वरिष्ठ नेता पुन्नूलाल मोहिले और अजय चंद्राकर (कुरुद) अपनी-अपनी सीट से आगे हैं.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना चौहान ने राज्य चुनाव में पार्टी की बढ़त के बाद पार्टी की महिला समर्थकों और कार्यकर्ताओं को गले लगाया.
#WATCH | Bhopal | Wife of CM Shivraj Singh Chouhan, Sadhna Chouhan hugs the party's women supporters & workers after the party's lead in the state election. CM also here. pic.twitter.com/ERMglln5q1
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates: चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोविंद प्रसाद ने राजस्थान के मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है. राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, प्रसाद ने मनोहर थाना सीट 24,865 वोटों के अंतर से जीती.
#WATCH | MP CM Shivraj Singh Chouhan's supporters & party workers sing Hindi film song 'Phoolon ka taaron ka...' on brother-sister relationship, in Bhopal pic.twitter.com/n5VFpo0xOT
- ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH | BJP workers celebrate at the party headquarters in Delhi as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections.#ElectionResults pic.twitter.com/ePX623KTjz
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates: पूर्व सीएम और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार, वसुंधरा राजे 21वें राउंड की गिनती के बाद 51,484 वोटों से आगे चल रही हैं, उन्हें अब तक कुल 1,21,682 वोट मिले हैं.
#RajasthanAssemblyElection2023 | Former CM and BJP candidate from Jhalrapatan, Vasundhara Raje leading by a margin of 51,484 votes after the 21st round of counting, garnering a total of 1,21,682 votes so far.
- ANI (@ANI) December 3, 2023
(File photo) pic.twitter.com/SXbjlZrPZV
Assembly Election Results 2023 Live Updates: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्पष्ट बढ़त हासिल करने के बाद पार्टी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मोदी यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की 230 सीट में से भाजपा 163 सीट पर और छत्तीसगढ़ की 90 में से 53 सीट पर आगे है. राजस्थान में भाजपा 199 सीट में से 111 सीट पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस तेलंगाना में आगे है.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: भाजपा सांसद और जबलपुर पश्चिम से उम्मीदवार राकेश सिंह नौवें दौर की गिनती के बाद 15,450 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 48,636 वोट मिले हैं.
#MadhyaPradeshElection2023 | BJP MP and candidate from Jabalpur West, Rakesh Singh leading by a margin of 15,450 votes after the ninth round of counting, garnering a total of 48,636 votes so far.
- ANI (@ANI) December 3, 2023
(File photo) pic.twitter.com/O3TvbHuHco
Assembly Election Results 2023 Live Updates: केंद्रीय मंत्री और निवास से भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते दसवें राउंड की गिनती के बाद 5553 वोटों से पीछे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 50,522 वोट मिले हैं.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: एमपी में बीजेपी की बड़ी बढ़त पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कहा, ''इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, पार्टी नेतृत्व और राज्य की लाडली बहनों को जाता है.''
#WATCH | On BJP's big lead in MP, CM Shivraj Singh Chouhan's son, Kartikey Chouhan says, "The credit for this win goes to PM Modi, the party leadership and Ladli Behens of the state." pic.twitter.com/AwIKpYhyTX
- ANI (@ANI) December 3, 2023
#MadhyaPradeshElection2023 | Congress candidate from Rau, Jitu Patwari trailing by a margin of 13,617 votes after the 11th round of counting, garnering a total of 56,863 votes so far.
- ANI (@ANI) December 3, 2023
(File photo) pic.twitter.com/LayiZbZ2bo
Assembly Election Results 2023 Live Updates:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भाजपा को अधिक सीट मिलने से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभाएं एवं अपील जनता के दिल को छू गईं और ये रुझान उसका परिणाम है. चौहान ने भोपाल में मीडिया से कहा, ''मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास को दर्शाते हैं. उन्होंने (मोदी) जो सभाएं कीं, जनता से अपील की, वे जनता के दिल को छू गईं. उसी की वजह से यह परिणाम एवं रुझान आ रहे हैं.''उन्होंने कहा, ''डबल इंजन की सरकार. दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहां क्रियान्वित किया और यहां (मध्यप्रदेश) जो योजनाएं बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वे भी जनता के दिल को छू गये.''चौहान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की अचूक रणनीति और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में हमारे साथी कार्यकर्ता व पूरी टीम जुटी रही उससे चुनाव अभियान को सही गति और दिशा मिली. मध्य प्रदेश की 230 सीट में से भाजपा 155 सीट पर, कांग्रेस 68 सीट पर आगे है.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है और अंतिम परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित होने की उम्मीद है. गुप्ता ने यहां मतगणना केंद्र पर संवाददाताओं से कहा, ''मतगणना जारी है. अब तक 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है. परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित किए जाएंगे." उनके अनुसार चुनाव नतीजे दोपहर 1 से 1.30 बजे तक घोषित होने की उम्मीद है. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित रुझानों के अनुसार, 25 नवंबर को राज्य की 199 सीटों पर हुए मतदान में इस समय भाजपा 113 सीटों पर और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारत ट्राइबल पार्टी तीन-तीन सीटों पर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दो सीटों पर, राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर और निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश की सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 155 सीट पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बुधनी से मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 29 हजार से अधिक मतों से आगे हैं. छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं. दिमनी से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 3085 मतों से आगे हैं. आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल 4145 हजार से अधिक मतों से आगे हैं. निवास से भाजपा के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 9597 मतों से पीछे हैं. जबलपुर पश्चिम से भाजपा के राकेश सिंह 14695 हजार से अधिक मतों से आगे हैं. सतना से सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार गणेश सिंह 382 से अधिक मतों से आगे हैं. सीधी से सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार रीती पाठक 499 मतों से आगे हैं. गाडरवारा से भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद उदय प्रताप सिंह आठ हजार से अधिक मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार इंदौर-1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय 8586 मतों से आगे हैं. दतिया से प्रदेश के गृह मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा 2243 मतों से पीछे हैं. राऊ से भाजपा की मधु वर्मा कांग्रेस के जीतू पटवारी से 18794 मतों से आगे हैं. लहार से कांग्रेस उम्मीदवार एवं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1269 मतों से पीछे चल रहे हैं. राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हु
#WATCH | On Assembly elections 2023, BJP MP Dr Sudhanshu Trivedi "The politics of the country is becoming Modi-fied...There is only one guarantee in the country - Modi ki guarantee..." pic.twitter.com/JkillNF8Sn
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 114 व कांग्रेस 70 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और 12.00 बजे तक सभी 199 सीट के शुरुआती रुझान सामने आ गए. इसमें भाजपा 114 व कांग्रेस 70 सीट पर आगे है. वहीं, निर्दलीय सात सीट पर, भारत आदिवासी पार्टी दो, बहुजन समाज पार्टी तीन व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Congress MP Pramod Tiwari says, "There will be a change and Congress will win the elections..." pic.twitter.com/gNpr43i9eK
- ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है..." pic.twitter.com/HuG81qxvOA
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
"भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है"
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 2, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के प्रति जनता का प्रेम और विश्वास, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का कमाल, मध्यप्रदेश में हुआ अभूतपूर्व विकास, जनता का विश्वास व अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ है; जिससे... pic.twitter.com/whzZv4IZX7
Assembly Election Results 2023 Live Updates:पहले दौर की मतगणना के अनुसार क्रिकेटर अजहरुद्दीन जुबली हिल्स क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंद्वी एवं बीआरएस नेता महंती गोपीनाथ से 306 मत से पीछे: निर्वाचन आयोग.
#WATCH | Gujarat: BJP workers celebrate at the party office in Gandhinagar as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections. pic.twitter.com/Z1UubojYSL
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी वाले पोस्टर पर दूध डाला क्योंकि पार्टी राज्य में अपनी बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पार्टी अब तक राज्य की कुल 119 सीटों में से 57 पर आगे चल रही है.
#WATCH | #TelanganaElection2023 | Congress workers pour milk on a poster featuring Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, party MP Rahul Gandhi and state party chief Revanth Reddy as the party continues its lead in the state.
- ANI (@ANI) December 3, 2023
As per the official EC trends, the... pic.twitter.com/IWi4QEz4EQ
Assembly Election Results 2023 Live Updates: मैंने कहा था कि भाजपा को आसानी से बहुमत मिलेगा और हमें यही मिल रहा है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरुआती रुझानों को लेकर कहा.
#WATCH | Congress cadre burst firecrackers outside the office of the party's state unit in Hyderabad as the party leads on 52 seats in Telangana pic.twitter.com/3Agy3Ha0rt
- ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH | #RajasthanElection2023 | The beating of drums and dancing by BJP workers continue outside the party office in Jaipur as official EC trends show the party leading on 98 of the 199 seats so far. pic.twitter.com/WYYaU8cATQ
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 100 व कांग्रेस 73 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और 10.30 बजे तक 194 सीट के शुरुआती रुझान सामने आ गए. इसमें बीजेपी 100 व कांग्रेस 73 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य सीट पर निर्दलीय नौ, भारतीय आदिवासी पार्टी चार, बहुजन समाज पार्टी तीन, माकपा दो, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एक सीट पर आगे है. राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: राज्य के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "बीजेपी 125-150 सीटें जीतेगी. बीजेपी न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएगी..."
Assembly Election Results 2023 Live Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 119 में से 65 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इस चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से आगे है. बीआरएस 39 सीट पर आगे है. राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। मतों की गणना की शुरुआत डाक मतपत्रों की गिनती से हुई. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छह और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चार सीट पर बढ़त बनाए हुए है. दक्षिणी राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को साधारण बहुमत हासिल करेन के लिए कम से कम 60 सीट जीतनी होंगी. के. चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस 2014 में तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद से सत्ता पर काबिज है. इसने 2018 का चुनाव भी जीता था. पार्टी इस बार भी लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को सत्ता से हटाने के उद्देश्य से पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार अभियान चलाया था. बीजेपी ने भी अपने प्रचार अभियान के दौरान सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ तीखा हमला किया था.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. ताजा रुझानों के मुताबिक भाजपा 45, कांग्रेस 44 और अन्य एक सीट पर आगे हैं. राज्य में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है. रुझानों के मुताबिक पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा के विजय बघेल से 415 मतों से आगे हैं. अंबिकापुर सीट से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भाजपा के राजेश अग्रवाल से 672 मतों से आगे हैं. चित्रकोट सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भाजपा के विनायक गोयल से 199 मतों से आगे हैं. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. सुरक्षाकर्मी राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जिनमें वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिले भी शामिल हैं. राज्य में सात और 17 नवंबर दो चरणों में मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत 76.31 प्रतिशत रहा. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (भाजपा) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला आज होगा.
Assembly Election Results 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर पार्टी नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, ''इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी 3-0 से जीत हासिल करेगी. पार्टी का 'विजय रथ' मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आएगा. इस बार नहीं तो तेलंगाना में. भाजपा अगली बार राज्य में अपना झंडा बुलंद करेगी."
Assembly Election Results 2023 Live Updates: केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, ''मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी जनादेश के साथ सत्ता में आएगी... मैंने पहले ही कहा था कि पांच राज्यों के चुनाव में हम पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे .पांचों राज्यों में जो रुझान आ रहे हैं वो मेरी बात को साबित कर रहे हैं....''
'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय'
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा के सभी...
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे. चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, राज्य में भाजपा 73 सीटों पर और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे चल रही है.
#WATCH | Madhya Pradesh | Union Minister and BJP leader Jyotiraditya Scindia arrives at the residence of incumbent Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, in Bhopal.
- ANI (@ANI) December 3, 2023
As per the latest official EC trends, BJP is leading on 73 seats and Congress on 28 in the state. pic.twitter.com/q9beNm7ybh
Assembly Election Results 2023 Live Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 119 में से 58 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इस चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. शुरुआती रुझानों के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कांग्रेस से पीछे है. राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई.
Election Results 2023 Live: मध्य प्रदेश में आधिकारिक रुझानों के अनुसार, बीजेपी 7 विधानसभा क्षेत्रों में और कांग्रेस 1 निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रही है.
ईसीआई के अनुसार, राजस्थान कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अमीन कागजी किशन पोल निर्वाचन क्षेत्र से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Congress MLA candidate Amin Kagzi from Kishan Pole constituency leading in early trends, as per ECI. pic.twitter.com/zeNbmOSwWV
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates: वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश के मुरैना में एक मतगणना केंद्र पर ईंट-दीवार से सुरक्षित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया.
#WATCH | Brick-wall secured EVM strong room opened at a counting centre in Morena of Madhya Pradesh as counting of votes gets underway pic.twitter.com/6cDnKCCty4
- ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Election Results 2023 Live Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजों पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता दासोजू श्रवण कुमार ने कहा "यह न केवल राजनीतिक दलों के लिए बल्कि पूरे तेलंगाना के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. एग्जिट पोल और सटीक पोल के बीच हमेशा अंतर होता है. तेलंगाना का मूड केसीआर के पक्ष में है. हमारा मानना है कि वह तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. हमें विश्वास है कि बीआरएस को 70 सीटें मिलेंगी.''
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वोटों की गिनती हो रही है, बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है, "बीजेपी राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। राज्य में हमारी 42-55 सीटें होंगी."
#WATCH | Counting of votes today in the 90-member Chhattisgarh Assembly, BJP leader & former CM Raman Singh says, "BJP will make government with clear majority in the state. We will 42-55 seats in the state." pic.twitter.com/PuixbxFCzu
- ANI (@ANI) December 3, 2023