विज्ञापन

Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस जीती तो सचिन पायलट के सिर भी बंधेगा जीत का सेहरा, वायरल हो रहा दीपेंद्र हुड्डा का वीडियो

Rajasthan Politics: कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को स्टार प्रचारक बनाकर हरियाणा भेजा. वहां उन्होंने करीब 20 से ज्यादा रैलियां कीं और जनता को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा.

Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस जीती तो सचिन पायलट के सिर भी बंधेगा जीत का सेहरा, वायरल हो रहा दीपेंद्र हुड्डा का वीडियो
सचिन पायलट और दीपेंद्र सिंह हुड्डा.

Rajasthan News: 'सचिन पायलट पहली बार वर्ष 2004 में लोकसभा आए थे. तब वे उस लोकसभा के सबसे छोटी उम्र वाले सांसद थे. एक साल बाद जब मैं लोकसभा आया तो उनका यह रिकॉर्ड टूट गया. तब मैं सबसे छोटी उम्र का सांसद बन गया था. तब से लेकर आज तक हमारा बहुत अच्छा साथ रहा है. आज जिस तरह से सचिन पायलट हरियाणा चुनाव में मेहनत कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यहां कांग्रेस जीतने जा रही है. इस जीत में एक बहुत बड़ा योगदान सचिन पायलट का भी होने जा रहा है.' यह बयान बुधवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया.

देश की राजनीति में एक बुलंद आवाज

दीपेंद्र ने आगे कहा, 'सचिन पायलट देश की राजनीति में एक ऐसी बुलंद आवाज हैं, जिसने किसान और मजदूर की लड़ाई लड़ने का काम किया है. चाहे उत्तर प्रदेश हो या हरियाणा, इन्हीं पूरी ईमानदारी से गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी है. लोकसभा चुनाव के वक्त वो गुड़गांव में आए थे, और केवल 20 दिनों में इन्होंने सभी किलों को हिला दिया था. एक बार फिर कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर यहां भेजा है. इन्होंने यहां 20 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया है और जनता के बीच कांग्रेस के विचारधारा को पहुंचाते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया है.'

'बीजेपी नेताओं के चेहरे की चमक खत्म हो गई है'

इससे पहले यमुनानगर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा था, 'जो बीजेपी नेता लंबे-लंबे भाषण देते थे, उनके चेहरे की चमक खत्म हो गई है. वे समर्थन के साथ दिल्ली की सत्ता में आए हैं. जब राहुल गांधी जवाब मांगते हैं और सरकार को चुनौती देते हैं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता. हमने महिलाओं, बच्चों, किसानों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार की गारंटी दी है. हमारी परंपराएं शांति, भाईचारे और प्रेम की है. लेकिन बीजेपी ने अपने फायदे के लिए भाई को भाई से लड़वाने का काम किया है. वो अपने भाषणों में कहते हैं कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बन गई तो आपका मंगलसूत्र छीन लेंगे, आपकी भैंस छीन लेंगे, मकान छीन लेंगे. अरे भाई! कौन किसे छीन रहा है? आपने किसान का अधिकार छीन लिया. आपने नोटबंदी करके छोटे उद्योगों को बंद कर दिया. भाजपा की सरकार 10 साल चलाने के बाद आज भी पंडित नेहरू, महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को दोष देते हैं. आपने 10 साल में क्या किया इसका रिपोर्ट कार्ड दिखाइए.'

'जीतना बड़ा बहुमत, विधायक को उतनी ज्यादा ताकत'

1 अक्टूबर को समालखा में जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा था, 'मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बहुत सारे लोग चुनाव लड़ रहे हैं. मैं आपसे विनती करता हूं अपना वोट वहां दीजिए, जहां उसकी अहमियत हो, जिस वोट से विकास हो, जिस वोट से राज बने, ताकि आपके सभी अधूरे काम कराने की बात कर सकें. हम वो काम करेंगे जो आप चाहते हो. नौजवान को नौकरी मिलेगी, किसान को अपनी फसल का सही दाम मिलेगा और महिलाएं सुरक्षित रहेंगी. लेकिन अगर आप बंट गए, वोट नहीं डाला, बहकावे में आ गए, लालच में आ गए, डर गए तो नुकसान हो जाएगा. लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती है. मुझे यकीन है कि हरियाणा में तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार जीतने जा रही है. बस देखना यह है कि कितने वोटों से जीतने जा रही है. जनता जीतना ज्यादा वोट देगी, उतनी ही ताकत कांग्रेस पार्टी के एमएलए को मिलेगी.'

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रहे चूरू सांसद राहुल कस्वां का वीडियो वायरल, यूजर्स ने की डोटासरा से तुलना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महात्मा गांधी : एक आम इंसान से महामानव बनने की गाथा
Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस जीती तो सचिन पायलट के सिर भी बंधेगा जीत का सेहरा, वायरल हो रहा दीपेंद्र हुड्डा का वीडियो
State Haj Committee will conduct lottery on October 4, after which first installment will be deposited
Next Article
Hajj 2025: हज यात्रियों के खुशखबरी, स्टेट हज कमेटी कल निकालेगी लॉटरी, जानें इस बार कितना आएगा खर्च
Close