LoC पर भारतीय सेना ने BAT के हमलों को किया नाकाम, 1 आतंकी मारा, 3 जवान घायल

LOC News: त्रेहगाम सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. जबकि सेना के तीन जवान घायल हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indian Army: पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के चलते भारतीय सेना के जवान लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. आतंकवादी गतिविधि को कमजोर करने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम कर दिया. रक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जवाबी हमले में पाकिस्तानी सेना के नियमित सैनिकों की बैट टीम के शामिल होने का संदेह है, जिसमें उनके एसएसजी कमांडो भी शामिल हैं,जो आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं.

Advertisement

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़

त्रेहगाम सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. सूत्रों के अनुसार गोली लगने से तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए. मौके पर अतिरिक्त सैन्य बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया. जब आतंकवादियों ने खुद को सुरक्षा बलों से घिरा देखा तो उन्होंने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisement

बैट क्या है

बॉर्डर एक्शन टीम (BAT)यह पाकिस्तान की एक सैन्य इकाई है जो सीमा पार कार्रवाइयों को अंजाम देती है. इसमें शामिल सैनिकों को काफी बेहतरीन ट्रनिंग दी जाती है. इसके बारे में सबसे पहले पांच और छह अगस्त 2013 को पता लगा था. तब इस टीम ने एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, देर रात पहुंचे दिल्ली

Topics mentioned in this article