लॉरेंस बिश्नोई और गैंगवार खत्म होगा, सलमान खान से मुलाकात के बाद बोले महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने सलमान खान के पिता और प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान से मुलाकात की. जहां उन्होंने सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने की सलमान खान से मुलाकात

Lawrence Bishnoi: इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई की पूरे देश में चर्चा हो रही है. वजह यह कि बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने एक बार फिर न केवल सलमान खान को धमकी दी है, बल्कि उनके घर पर फायरिंग भी की. 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 7 राउंड फायरिंग की गई. वहीं इस घटना के दो दिन बाद महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे खुद सलमान खान के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

एकनाथ शिंदे ने सलमान खान के पिता और प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान से मुलाकात की. जहां उन्होंने सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया.

बिश्नोई को खत्म कर देंगे

सलमान खान से मुलाकात के बाद जब महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे उके घर से निकले तो उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ है. फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी गैंग या गैंगवार की इजाजत नहीं दी जाएगी. हमारी सरकार ऐसा नहीं होने देगी. हम लॉरेंस बिश्नोई को खत्म कर देंगे.

फायरिंग करने वाले आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

इस घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली की आरोपी मुंबई-अहमदाबाद हाईवे की दिशा में फरार हुए थे. इसके बाद सारी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया गया. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के गुजरात के कच्छ जिले के भुज में होने की सूचना मिली. जिसके बाद भुज पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement

इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को एक मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया. इन दोनों की पहचान निखिल गुप्ता और सागर पाल के रूप में हुई. बताया जाता है कि दोनों बिहार के चंपारण जिले के एक ही गांव के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन है सागर पाल ? जिसने सलमान खान के घर पर चलाई गोली, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Topics mentioned in this article