पुंछ, उधमपुर से बाड़मेर तक शांतिपूर्ण हालात, जम्मू-कश्मीर सरकार ने की फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील

जम्मू-कश्मीर सरकार ने रविवार को एक सार्वजनिक सलाह जारी की है, जिसमें नागरिकों से शांत रहने और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले गलत दावों से बचने का आग्रह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर में रव‍िवार को स्‍थ‍ित‍ि पूरी तरह से सामान्‍य है.

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर और राजस्थान से सटे सीमावर्ती इलाके में हालात सामान्य हैं. रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ, उधमपुर और राजस्थान के बाड़मेर में स्थिति शांतिपूर्ण रही. इस दौरान ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं है. जम्मू और कश्मीर सरकार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा कि वह अपने नागरिकों की सहनशक्ति और भरोसे की सराहना करती है. सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील 

इस बीच, गलत सूचनाओं के बढ़ते खतरे को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने नागरिकों से वाट्सऐप पर फैल रही फर्जी खबरों से सावधान रहने और केवल विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करने को कहा. मंत्रालय ने लोगों से अपने आधिकारिक वाट्सऐप चैनल को फॉलो करने की सलाह दी.

Advertisement
Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने कहा-वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, "इन संवेदनशील समय में वाट्सऐप पर बहुत सी गलत सूचनाएं और फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. सतर्क रहें और रक्षा मंत्रालय से संबंधित सटीक जानकारी के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें." जम्मू और कश्मीर सरकार ने कहा कि लोगों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करना चाहिए.

Advertisement

अफवाहों में नहीं पड़ने की सलाह 

सरकार ने कहा, "सोशल मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाएं और अपुष्ट दावे अनावश्यक दहशत पैदा कर सकते हैं. लोगों से अनुरोध है कि वे अफवाहों में न पड़ें और न ही उन्हें फैलाएं. केवल विश्वसनीय समाचार चैनलों और सरकारी संदेशों पर भरोसा करें."

यह भी पढ़ें: झुंझुनूं के शहीद सुरेन्द्र कुमार का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा गांव, पत्‍नी बोली- बेटे को भी सेना में भेजूंगी