विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोहः मंदिर प्रांगण में 81 कलशों की हुई स्थापना, नित्य पूजन, हवन के साथ आज का अनुष्ठान संपन्न

प्राण प्रतिष्ठा और संबंधित आयोजनों का विवरण जानने को हर कोई उत्सुक है. आइये आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले क्या क्या कार्यक्रम होने वाले है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोहः मंदिर प्रांगण में 81 कलशों की हुई स्थापना, नित्य पूजन, हवन के साथ आज का अनुष्ठान संपन्न
श्री राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर प्रांगण में कलशों की हुई स्थापना.

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बने श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर है. 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी तो उस दिन पूरे देश में एक साथ होली-दीवाली मनाई जाएगी. इसकी व्यापक तैयारी जारी है. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 16 जनवरी से अनुष्ठान जारी है. शनिवार 20 जनवरी को इसके तहत मंदिर प्रांगण में कलशों की स्थापना की गई. साथ ही नित्य पूजन और हवन हुआ. इस संबंध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर तस्वीरें और जानकारी साझा की है.   

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज क्या हुआ

आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को मण्डप में नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य भव्यता से संपन्न हुए. प्रातः भगवान् का शर्कराधिवास, फलाधिवास हुआ. मन्दिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना एवं पूजा हुई. 81 कलशों से प्रासाद का स्नपन मन्त्रों से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ. प्रासाद अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास भी दिव्य हुआ. सायं पूजन एवं आरती हुई.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कल क्या होगा 

कल रविवार को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिवास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासाद‌ परिक्रमा, शय्याधिवास, तत्लन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक - अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन एवं आरती की जाएगी.

पीएम मोदी की अपील के बाद देशभर के मंदिरों की सफाई हो रही है. छोटे-बड़े शहरों और कस्बों में भी लोग सेलिब्रेशन के मुड में नजर आ रहे है. कई जगहों पर इस मौके पर धार्मिक जुलूस निकालने की तैयारी भी की जा रही है. 

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और न्यूनतम तीन अधिवास अभ्यास में होते हैं. समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे. श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे, तथा काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे. 

ये प्रमुख लोग होंगे शामिल

प्राण प्रतिष्ठा भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगी.

यह विविध प्रतिष्ठान मौजूद रहेंगे

भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जो श्री राम मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दर्शन हेतु पधारेंगे.

राम भगवन के दर्शन

गर्भ-गृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद, सभी साक्षी महानुभावों को दर्शन कराया जाएगा. श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हर जगह उत्साह का भाव है. इसे अयोध्या समेत पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाने का संकल्प किया गया है.

लोग ला रहे ये सामान 

समारोह के पूर्व विभिन्न राज्यों के लोग लगातार जल, मिट्टी, सोना, चांदी, मणियां, कपड़े, आभूषण, विशाल घंटे, ढोल, सुगंध इत्यादि के साथ आ रहे हैं. उनमें से सबसे उल्लेखनीय थे माँ जानकी के मायके द्वारा भेजे गए भार (एक बेटी के घर स्थापना के समय भेजे जाने वाले उपहार) जो जनकपुर (नेपाल) और सीतामढ़ी (बिहार) के ननिहाल से अयोध्या लाए गए. रायपुर, दंडकारण्य क्षेत्र स्थित प्रभु के ननिहाल से भी विभिन्न प्रकार के आभूषणों आदि के उपहार भेजे गए हैं.

इसे भी पढ़े: Ram Mandir Pran Pratishta: कैसे मनाएंगे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव, रातों रात मंदिर से गायब हुए राम!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close