Ratan Tata News LIVE: प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata Passes Away) का बुधवार की देर रात मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र अंतिम सांस ली. रतन टाटा कई बीमारियों से ग्रसित थे. वह 1991 में टाटा समूह के चेयरमैन बने थे. दो दिन पहले रतन टाटा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दिग्गज उद्योगपति के निधन के बारे में पुष्टि की है.
टाटा के निधन पर बोले बिड़ला- उनके काम की समृद्धि के माध्यम से उन्हें याद रखना चाहिए
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, "यह सिर्फ कॉर्पोरेट जगत के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके काम का प्रभाव काफी अद्वितीय है, मेरा मानना है कि हमें उनके काम की समृद्धि के माध्यम से उन्हें याद रखना चाहिए. वे हमेशा देश हित के लिए सोचते थे."
तिरंगे में लपेटा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर
#WATCH | Mumbai | Mortal remains of Ratan Tata, draped in the national flag, kept at NCPA lawns for the public to pay last respects
— ANI (@ANI) October 10, 2024
The last rites will be held at Worli crematorium after 4pm today pic.twitter.com/hRdnIrytEl
रतन टाटा के निधन पर वसुंधरा राजे की पोस्ट
टाटा संस के चेयरमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा का निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. एक सच्चे दूरदर्शी और राजस्थान के मित्र, रतन टाटा का भारत और इसके संस्थानों के विकास में योगदान अतुलनीय है. उन्हें उनकी अटूट निष्ठा, गहरी करुणा और अपने अद्वितीय नेतृत्व और दूरदर्शिता के माध्यम से भारत के लिए वैश्विक पहचान बनाने की उनकी अथक प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, पूरे टाटा समुदाय और उन सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिन्हें उनकी उल्लेखनीय विरासत को देखने का सौभाग्य मिला.
The passing of Padma Vibhushan Shri Ratan Tata, Chairman Emeritus of Tata Sons, is an immense loss for the nation. A true visionary and a friend to Rajasthan, Mr. Tata’s contributions to India’s growth and its institutions are immeasurable.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 10, 2024
He will forever be remembered for his… pic.twitter.com/12W9GByMS4
अंतिम दर्शन के लिए एनसीपीए मैदान में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
अंतिम संस्कार से पहले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को एनसीपीए मैदान में रखा जाएगा. जहां आम जनता उनके अंतिम दर्शन कर सकेगी. इस बीच मुंबई की मरीन ड्राइव रोड को बंद कर दिया गया है. ओबेरॉय होटल से NPCA की ओर जाने वाली सड़क सुनसान पड़ी है.
#WATCH | Mumbai | Marine Drive road is closed beyond the Oberoi hotel as the Police have cordoned off the road leading to NCPA
— ANI (@ANI) October 10, 2024
The mortal remains of Ratan Tata will be kept at NCPA grounds for the public to pay their last respects before state funeral pic.twitter.com/OYU8vJwux8
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उद्योगपति रतन टाटा के कोलाबा स्थित आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
#WATCH | Mumbai | Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar arrives at Colaba residence of industrialist Ratan Tata to pay his last respects pic.twitter.com/xwpaDqHfO4
— ANI (@ANI) October 10, 2024
रतन टाटा के निधन पर झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा
रतन टाटा के निधन पर झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'एक्स' पर लिखा ''झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व में पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्मविभूषण श्री रतन टाटा जी के देहावसान पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की जाती है.देहावसान पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की जाती है''
झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व में पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्मविभूषण श्री रतन टाटा जी के देहावसान पर एक दिवसीय राज्यकीय शोक की घोषणा की जाती है। pic.twitter.com/HS5CzpH4mn
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 9, 2024
पीएम मोदी ने नोएल टाटा से की बात, रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह
रतन टाटा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नोएल टाटा से बात की और शोक व्यक्त किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
On the demise of Ratan Tata, PM Narendra Modi spoke with Noel Tata and expressed condolences.
— ANI (@ANI) October 10, 2024
Union Home Minister Amit Shah will attend the last rituals of Ratan Tata on behalf of the Government of India. pic.twitter.com/lYni9t6aFl
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
उद्योगपति श्री रतन टाटा का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। श्री रतन टाटा ने अपने कारोबार में हमेशा भारत देश को प्राथमिकता देकर हम सबको गर्व करने के बहुत से मौके दिए। वो अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध थे। ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 10, 2024
कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद अब टाटा समूह की विरासत उनकी अगली पीढ़ी आगे बढ़ाएगी. संभावना है कि लिआ, माया और नेविल टाटा रतन के 3800 करोड़ के साम्राज्य के उत्तराधिकारी होंगे. यहां जानिए पूरी डिटेल.
उद्योगपति गोयनका ने शेयर किया पोस्ट- घड़ी की टिक-टिक बंद हो गई
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने टाटा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘घड़ी की टिक-टिक बंद हो गई. टाइटन नहीं रहे. रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार के प्रतीक थे. वह हमेशा हमारी यादों में ऊंची उड़ान भरेंगे।'
The clock has stopped ticking. The Titan passes away. #RatanTata was a beacon of integrity, ethical leadership and philanthropy, who has imprinted an indelible mark on the world of business and beyond. He will forever soar high in our memories. R.I.P pic.twitter.com/foYsathgmt
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 9, 2024