Wrestling Federation of India: भारतीय खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेटरेशन ऑफ इंडिया (WFI) पर कड़ा एक्शन लेते हुए नए संघ को रद्द कर दिया है. साथ ही हाल ही में चुने गए भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह को भी पद से निलंबित कर दिया है.
गौरतलब है भारतीय कुश्ती संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह पूर्व अध्यक्ष बृजभषण सिंह के करीबी मानें जाते हैं. महिला पहलवान साक्षी मलिक और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने विरोध में संन्यास लेने और मेडल वापसी की घोषणा करने के बाद मामला तूल पकड़ने के बाद मंत्रायल ने उक्त फैसला लिया है.
दरअसल, संजय सिंह के भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ था. विरोध के बीच मीडिया के सामने आईं महिला पहलवान साक्षी मलिक भावुक हो गई और उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी थी. उसके बाद बजरंग पुनिया ने भी अपना मेडेल वापस कर दिया. जिसके बाद पूरे देश में यह मामला ट्रेंड करने लगा.
ये भी पढ़ें- दिव्यकृति सिंह ने फिर बढ़ाया राजस्थान का मान, सबसे कम उम्र में Arjuna Award से सम्मानित होने वाली बनीं घुड़सवार