Sushil Modi: बीजेपी के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया है. सुशील मोदी काफी समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में सुशील मोदी ने कैंसर की पुष्टि की थी. उनका इलाज 7 महीने से लगातार चल रहा था. लेकिन सोमवार (13 मई) को उन्होंने अंतिम सांस ली.
सुशील मोदी ने 3 अप्रैल को अपने कैंसर की बीमारी के बारे में अपने समर्थकों को बताया था. उन्होंने सोशल पोस्ट में लिखा था, 'पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.'
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुशील मोदी के निधन की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में दुख जताते हुए लिखा, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.
1990 से अब तक रहे सक्रिय राजनीति में
सुशील मोदी बिहार के दिग्गज नेताओं में से एक थे. सुशील मोदी 1990 में सक्रिय राजनीति में शामिल हुए थे. 1990 में ही वह पटना केंद्रीय विधानसभा से चुनाव लड़े थे. इसी सील वह बीजेपी बिहार विधानसभा दल के मुख्य सचेतक बनाए गए थे. 1996 से 2004 तक वह राज्य विधासनभआ में विपक्ष के नेता रहे थे. पटना हाईकोर्ट में सुशील मोदी ने लालू यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, जिसके बाद चारा घोटाले के रूप में इसे इस मामले को जाना जाने लगा था. साल 2004 में भागलपुर संसदीय क्षेत्र से वह लोकसभा सदस्य बने.
पढ़ाई छोड़ जय प्रकाश नारायण के आंदोलन में कूद पड़े
सुशील मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को पटना में हुआ था. उनकी माता का नाम रत्ना देवी और पिता का नाम मोती लाल मोदी था. उन्होंने पटना के सेंट माइकल स्कूल से अपनी पढ़ा की. इसके बाद वह BSC की डिग्री बीएन. कॉलेज, पटना से प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने MSC का कोर्स छोड़ दिया और जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाये गए आंदोलन में कूद पड़े.
सुशील मोदी ने 1987 में जेसी जॉर्ज से शादी की थी. उनके दो बेट हैं - उत्कर्ष ताथगेट जो इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करते हैं और अक्षय अमृतांशु जो कानूनी क्षेत्र में काम करते हैं.